भैरमगढ़ में दो दिवसीय बस्तर ओलंपिक की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित

बीजापुर 06 नवम्बर 2025। बस्तर क्षेत्र में खेल भावना को प्रोत्साहित करने और युवाओं की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से आयोजित बस्तर ओलंपिक के तहत विभिन्न स्तरों पर प्रतियोगिताएँ जारी हैं। इसी क्रम में बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता का आयोजन 4 एवं 5 नवम्बर को भव्य रूप से किया गया।

समापन समारोह में क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बस्तर ओलंपिक जैसे आयोजन युवाओं में खेल के प्रति समर्पण, अनुशासन और टीम भावना को सशक्त बनाते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से प्रतियोगिताओं में खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता चौबे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, तीरंदाजी, लंबी दौड़, लंबी कूद एवं रस्साकशी जैसे पारंपरिक और आधुनिक खेलों को शामिल किया गया। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता (बीजापुर) हेतु किया गया, जहाँ वे आगे प्रतिस्पर्धा करेंगे।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक, प्रशिक्षक, खिलाड़ी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। उनकी सहभागिता ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का भव्य समापन

Thu Nov 6 , 2025
छत्तीसगढ़ की लोककला, संस्कृति और परंपराओं की दिखी झलक  बीजापुर 06 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25वें वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती महोत्सव के रूप में मनाया गया तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का भव्य समापन 4 नवम्बर को बीजापुर के मिनी स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम […]

You May Like