तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का भव्य समापन

छत्तीसगढ़ की लोककला, संस्कृति और परंपराओं की दिखी झलक 

बीजापुर 06 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25वें वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती महोत्सव के रूप में मनाया गया तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का भव्य समापन 4 नवम्बर को बीजापुर के मिनी स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ 2 नवम्बर को बस्तर सांसद महेश कश्यप द्वारा किया गया था। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में छत्तीसगढ़ की लोककला, संस्कृति और परंपराओं की झलक प्रस्तुत की गई। राज्योत्सव के दौरान आयोजित रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता तथा विभागीय योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी ने नागरिकों को राज्य की प्रगति एवं सांस्कृतिक धरोहर से परिचित कराया।समापन दिवस पर आयोजित विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं आर्केस्ट्रा कार्यक्रम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।स्थानीय कलाकारों, विद्यार्थियों और नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी से पूरा परिसर उत्सवमय वातावरण से भर गया।इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने राज्य स्थापना दिवस की सभी को शुभकामनाएँ दीं तथा राज्य की उन्नति में सभी नागरिकों की सहभागिता का आह्वान किया।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like