जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

आगामी होली त्यौहार को मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु व्यापक समीक्षा

बीजापुर 11 मार्च 2025- एडिशनल एसपी चन्द्रकांत गवर्ना, एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल ने आगामी होली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए बीजापुर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए होली पर्व मनाने के लिए शांति समिति की बैठक जिला कार्यालय के इन्द्रावती सभाकक्ष में ली। बैठक में नव निर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता सोम पुजारी उपस्थित रही।

एडिशनल एसपी एवं एसडीएम द्वारा प्रेम और सौहार्द्र के पर्व एवं रंगो के त्यौहार होली को आपसी भाई चारे एवं सद्भावना पूर्वक मनाने की अपील करते हुए उपस्थित व्यापारीगण, मीडिया प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों एवं नव निर्वाचित पार्षदों से सुझाव भी आमंत्रित किया गया। इस दौरान उपस्थित जनों ने अपना-अपना सुझाव भी दिए जिस पर आवश्यक पहल एवं अमल करने का आश्वासन दिया गया।

शांति समिति की बैठक में होलिका दहन स्थल चयन के दौरान भीड़भाड़ वाले स्थान से बचने तथा पर्याप्त लाईटिंग और फायर बिग्रेड की टीम मुस्तैद रखने के निर्देश एसडीएम और नोडल अधिकारी जागेश्वर कौशल ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिया। पारंपरिक रूप से चिकटराज गुड़ी में होने वाले होली का दहन कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था में करने के निर्देश दिए।

होली त्यौहार का दिन आपसी सौहाद्रता बनाऐ रखने और एक दूसरे के मान्यताओं को आदर और सम्मान करने की अपील की गई।

इस दौरान, सर्व आदिवासी समाज प्रमुख, मुस्लिम समाज, व्यापारी संघ, केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एशोसियन के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं मीडिया के साथी मौजूद थे।

 

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

होली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए मिठाई एवं किराना दुकानों में सघन जांच

Thu Mar 13 , 2025
बीजापुर 13 मार्च 2025- आगामी होली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा बीजापुर शहर, आवापल्ली तथा भोपालपट्टनम क्षेत्र के किराना दुकानों तथा मिठाई दुकानों में निरीक्षण कर साफ-सफाई के बारे में जरूरी निर्देश दिए गए। होली त्यौहार में बेसन, मैदा, तेल, गुड़, दुग्ध पदार्थों […]

You May Like