स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रतिदिन निकाले योग के लिए 1 घंटा समय – नीलकंठ टेकाम

दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, बैंडमिंटल हॉल में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

बीजापुर 21 जून 2024- दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय स्थित बैंडमिंटल हॉल में सामुहिक योगाभ्यास का आयोजन हुआ। जिसमें जनप्रतिनिधि, कलेक्टर, अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिकों सहित स्कूली बच्चे शामिल हुए। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विक्रम शाह मंडावी एवं कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की पूजा-अर्चना कर किया।

इस अवसर पर केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने सभी लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का हमें संकल्प लेना चाहिए और नियमित रूप से योग का अभ्यास करना चाहिए। स्वस्थ जीवन के लिए कम से कम 1 घंटा का समय निकालकर सभी योग करें, योग के कई फायदें हैं जिसकी जानकारी हमें लोगों तक पहुंचानी है और योग के प्रति उनको जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि हमने प्राचीन, सनातन संस्कृति धरोहर को संभाल कर रखा है। भारत में ही नहीं बल्कि हर देश में योग को अपनाया गया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि जीवन में निरोगी काया रखने के लिए हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए। साथ ही जिला प्रशासन को समय-समय पर ऐसा योगाभ्यास का आयोजन करते रहना चाहिए।

इसी तारतम्य में समाज कल्याण विभाग एवं आयुष विभाग के तत्वाधान में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण का आयोजन समर्थ दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र में आयोजित किया गया जिसमें बीजापुर के 40 युवक एवं युवतियों ने प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त किया है उनको मुख्य अतिथि के हाथों प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के सभी पंचायतों एवं स्कूलों में योगाभ्यास का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डीएफओ सामान्य वन मंडल रामाकृष्णा रंगानाथा वाय, उप निर्देशक इंद्रावती टाईगर रिजर्व संदीप बल्गा, एडिशनल एसपी नक्सल ऑपरेशन वैभव वेंकर, चंद्रकांत गर्वना, निवास मुदलियार सहित जिले के अन्य अधिकारी-कमचारी एवं अन्य आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आजीविका अवसरों को बढ़ाने के मिशन पर पीपीआई, प्रोफेशनल

Fri Jun 21 , 2024
बीजापुर 21 जून 2024- बीजापुर भारत के सबसे चुनौतीपूर्ण जिलों में से एक में सरकारी कामकाज को मजबूत करने के एक ठोस प्रयास में पब्लिक पॉलिसी इन एक्शन (पीपीआईए ) कार्यक्रम के प्रोफेशनल बीजापुर छत्तीसगढ़ में पर्याप्त प्रगति कर रहे हैं। यह पहल भारत जैसे अत्यधिक स्तरीकृत समाज में अत्यंत […]

You May Like