सीजन 3 का धमाकेदार शुभारंभ
बीजापुर। आज तोयनार जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत पापनपाल मे सदस्य जिला पंचायत बीजापुर श्रीमती नीना रावतिया उद्दे ने पापानपाल मे आयोजित स्वर्गीय चंन्नू राम कुड़ियाम एवं स्वर्गीय सुन्दरलाल गंधरला की स्मृति मे मे पंचायत स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बूढ़ी माता क्रिकेट क्लब पापनपाल सीजन 3 आयोजित किया जा रहा है!
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ आज क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे ने फीता काटकर किया! सर्वप्रथम दोनों ही दिवंगत ग्रामीवासी के आत्मा शांति के लिए एक मिनट का मौन धारण करते हुए उनके छायाचित्र पर पुजार्चना कर माल्यार्पण किया तदपाश्चात् खेल का शुभारंम फीता काटकर किया! विधित हो की क्रिकेट प्रतियोगिता मे कुल 32 टीमों ने भाग लिया यह प्रतियोगिता 25 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर 4 नवम्बर को समापन होगा! इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरुस्कार जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे तथा सरपंच विजय कुड़ियाम के द्वारा 30000 एवं ट्रॉपी प्रदाय किया जा रहा है वही द्वितीय पुरुस्कार ग्राम पंचायत द्वारा 15000 एवं ट्रॉपी प्रदाय किया जा रहा है! इस अवसर उपस्थित खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए खेल भावना से खेलने तथा आयोजन समिति को शुभकामनायें दिया! इसके साथ ही पापनपाल मे जन शिक्षण संस्थान द्वारा महिला बहनो को तीन महीने का सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस कार्यक्रम का भी शुभारंम श्रीमती नीना रावतिया उद्दे के द्वारा किया गया! इसके साथ ही ग्राम पापनपाल के स्कुलपारा व घोटानपारा के महिला बहनो से मुलाक़ात किया! इस दौरान नगरपालिका परिषद बीजापुर के अध्यक्ष बेनहूर रावतिया जी, सरपंच पापनपाल विजय कुड़ियाम ,उपसरपंच अल्लूर पाण्डु, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ब्रिज कावरे ज, पायकु तेलाम जी, सहदेव पावरे, सुकलू, ललित गाधरला जी एवं बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे
Sat Oct 26 , 2024
बिलासपुर /सीपत। सूफी-संत हुजूर बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह के 66 वें सालाना उर्स पाक का समापन शुक्रवार को कुल की फातेहा के साथ हो गया। छह दिनों तक चले इस सालाना उर्स में तकरीर (प्रवचन), मुशायरा, कव्वाली सहित दरगाह इंतेजामिया कमेटी द्वारा कई विविध कार्यक्रम आयोजित किए […]