
बीजापुर 11 नवंबर 2025। कलेक्टर संबित मिश्रा ने आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक का अध्यक्षता करते हुए जिले में संचालित शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए सभी विभाग समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें।

बैठक में कलेक्टर ने सबसे पहले पुनर्वास केंद्र की समीक्षा की, जहां आत्मसमर्पित युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि इन युवाओं को सभी शासकीय योजनाओं से जोड़ते हुए शत-प्रतिशत सैचुरेशन सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए शिविर आयोजित कर योजनाओं की जानकारी, सब्सिडी लाभ एवं आवश्यक दस्तावेज़ जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता आदि तुरंत उपलब्ध कराए जाएं।
श्री मिश्रा ने नक्सल प्रभावित परिवारों को भी विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। नियद नेल्लानार योजना की प्रगति पर चर्चा करते हुए उन्होंने सैचुरेशन शिविर आयोजित करने, सर्वे कार्य और डैशबोर्ड में शत-प्रतिशत एंट्री सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही स्वीकृत अधोसंरचना कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने की बात कही।
बैठक में पोषण पुनर्वास केंद्र में गंभीर कुपोषित बच्चों के दाखिले, बैंक खाता विहीन तेंदूपत्ता संग्राहकों की पहचान, गिरदावरी सत्यापन, वनाधिकार प्राप्त खातों के फौती नामांतरण, आयुष्मान भारत शिविर, एग्रीस्टेक पंजीयन एवं उज्जवला योजना के लाभ वितरण की भी समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने आगामी 15 नवंबर से प्रारंभ हो रही धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अवैध धान की आवक पर रोक लगाने, चेकपोस्ट ड्यूटी, नोडल अधिकारियों की नियुक्ति तथा खरीदी केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं जैसे कांटा, बांट, तौल मशीन, कम्प्यूटर एवं पर्याप्त मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता चौबे, अपर कलेक्टर भूपेन्द्र कुमार अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर जागेश्वर कौशल सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी, सभी अनुभागों के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

