भोपालपटनम के सुदूर गांव चिल्लामरका में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन

हजारों की संख्या में ग्रामीण हुए शामिल,शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होने ग्रामीणों ने दिया आवेदन

बीजापुर 28 मार्च 2025- कलेक्टर  संबित मिश्रा के दिशा-निर्देश में एवं सीईओ जनपद पंचायत भोपालपटनम  दिलीप उईके के नेतृत्व में भोपालपटनम ब्लॉक के अर्न्तगत ग्राम चिल्लामरका में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संड्रा, बड़े काकलेर, एडापल्ली, वरदली, हुल्लूर, गुल्लापेंटा के हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए उत्साहित होकर पात्रतानुसार अपना आवेदन संबंधित विभाग को दिए।

शिविर में राजस्व, महिला एवं बाल विकास, विद्युत, जल संसाधन, स्वास्थ्य, कृषि, श्रम, क्रेडा, शिक्षा सहित सभी विभाग के विकासखंड स्तरीय अधिकारीगणों द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों दी गई एवं योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिए।

सीईओ दिलीप उईके ने बताया कि शासन की योजनाओं से जुड़ने के लिए ग्रामीण उत्साहित हैं ग्रामीणों के द्वारा अपनी समस्या एवं मांगो से अवगत कराया गया एवं आवेदन जमा किए गए सभी प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण कर ग्रामीणों को योजनाओं से लाभान्वित की जाएगी।

 

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वाटर शेड यात्रा का आयोजन चेरपाल एवं चिन्नाकोडेपाल में

Fri Mar 28 , 2025
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के जल ग्रहण विकास घटक 2.0 अर्न्तगत संचालित परियोजना की दी गई जानकारी बीजापुर 28 मार्च 2025- भूमि संसाधन विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से वाटर शेड यात्रा बीजापुर जिले के माइक्रो वाटरशेड चेरपाल व चिन्नाकोडेपाल में आयोजित हुआ। उक्त कार्यक्रम के माध्यम […]

You May Like

Breaking News