Skip to content

कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बिलासपुर, 16 सितम्बर,एचआईवी/एड्स के सघन प्रचार-प्रसार अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। कलेक्टर कार्यालय से रैली को कलेक्टर संजय अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह आयोजन जिला एड्स नियंत्रण समिति व गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के संयुक्त प्रयास से किया गया।

कलेक्टर कार्यालय से शुरू हुई जागरूकता रैली नेहरू चौक, राजेंद्र नगर चौक, पुलिस ग्राउंड, ईदगाह चौक, सिम्स चिकित्सालय से होकर गुजरी जिसमें छात्रों ने एचआईवी से बचाव का संदेश दिया। रैली का सम्मान रिवर व्यू में हुआ जहां छात्रों ने एचआइवी से बचने और संक्रमित लोगों के साथ भेदभाव न करने की शपथ ली।
रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं युवाओं ने भागीदारी की। प्रतिभागियों ने विभिन्न स्लोगन और बैनर के माध्यम से लोगों को एचआईवी/एड्स की रोकथाम, सुरक्षित जीवनशैली और जागरूकता का संदेश दिया। रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को एचआईवी संक्रमण के प्रति जागरूक करना और समाज में इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना था। इस मौके पर डॉ. गायत्री बांधी नोडल अधिकारी ने सभी को एचआईवी के संक्रमण और निदान के विषय में विस्तृत जानकारी दी। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर डॉ तिलक राज मीणा ने एच आई व्ही संक्रमितों के प्रति भेदभाव को खत्म करने की शपथ सभी प्रतिभागियों को दिलाई। विश्व विद्यालय के एथलीट स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों की रैली में विशेष भागीदारी रही। छात्र अंकित कुमार,देव शर्मा,प्रभाकर कुमार,प्रियांशु राज,शगुन तिवारी कांची भोपटे,श्रेयांश ठाकुर,आदित्य तिवारी,पार्थ शर्मा,अनंत गुप्ता,आशीष चंद्राकर ने रैली को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। नया खेल स्टैंड बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने रैली को प्रोत्साहन प्रदान किया। रैली का संचालन एवं समन्वय स्वास्थ्य विभाग के माजिद अली द्वारा किया गया।