बाल विवाह से सुरक्षा में आने वाली असमानताओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना
बीजापुर 10 अक्टूबर 2024- कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशन तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह का आयोजन 2 अक्टुबर से करते हुए पूरे 13 अक्टुबर तक पखवाड़े का आयेजन किया जा रहा है।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के अंतर्गत जिले में लडकियों की सुरक्षा करना, भु्रणहत्या, कन्या शिशु हत्या जैसे अमानवीय कृत्यों के प्रति जागरूक करना, महिला शिक्षा का बढ़ावा देना, लैगिग पूर्वाग्रह के खिलाफ जागरूकता फैलाना, लडकियों के लिए कल्याणकारी सेवाओं को बेहतर बनाना, शिशु लिंगानुपात में कमी को रोकना, महिलाओं के सशक्तिकरण मुद्दों के प्रति जागरूक करना, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के प्रति जागरूकता, पोषण के महत्व एवं सही पोषण की जानकारी देते हुए एनीमिया से कैसे बचाव किया जा सकता है इसकी भी जानकारी दिया जा रहा है। इस दौरान स्कूल आश्रम के बच्चों एवं ग्राम पंचायतो में महिलाओं एवं किशोरियों को महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित कानूनी अधिकारों से जागरूक करने हेतु भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, कार्य स्थल पर यौन प्रतिषेध नियम, टोन्ही प्रताड़ना अधिनियम, लैंगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098, महिला हेल्पलाईन 181 के बारे में जानकारी देने के साथ ही बालिकाओ को शिक्षा, पोषण, चिक्तिसा देखभाल, भेदभाव, हिंसा एवं बाल विवाह से सुरक्षा में आने वाली असमानताओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। जिले में बीजादूतीर स्वयं सेवकों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है विश्व मानसिक दिवस पर भी कार्यक्रम आयोजित कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती शीला भारद्वाज, सुश्री पुष्पा बंजारे, समस्त सेक्टर पर्यवेक्षक, सुश्री लेखिका साहु, महेन्द्र कश्यप, सुश्री शिवरात्रि द्वारा का भी प्रचार-प्रसार किया गया है।
Thu Oct 10 , 2024
आवास मॉडल प्रदर्शनी के माध्यम से आवास निर्माण हेतु हितग्राहियों का मार्गदर्शन बीजापुर 10 अक्टूबर 2024- कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रोत्साहित करने ब्लाक स्तरीय आवास मेला का आयोजन जनपद पंचायत बीजापुर के ग्राम पंचायत तोयनार में आयोजित किया गया जिसमें ग्राम […]