आश्रम अधीक्षकों से लिया पैसा लौटाने की दी चेतावनी, नहीं तो होंगी कार्रवाई
बीजापुर। आश्रम अधीक्षकों से जितने भी पैसे लिए हो हो तत्काल उन्हें वापस लौटाओ वरना ऐसी कार्रवाई करूँगा जिसकी कल्पना भी नहीं किये हो, हर माह पैसों की डिमांड करने वाला मंडल संयोजक के खिलाफ आवापल्ली ब्लॉक अंतर्गत संचालित आदिवासी आश्रम के अधीक्षकों द्वारा शिकायत के बाद एक्शन में आये कलेक्टर ने सख्त चेतावनी दी हैं।
मिली जानकारी अनुसार उसूर आवापल्ली ब्लॉक अंतर्गत बासागुड़ा, उसूर,बा० आ० गलगम,पुजारी कांकेर,धरमापुर, सारकेगुड़ा, पोलम पल्ली,चिंता कुंटा,चेरामंगी, मुंजाल कांकेर, मुरदण्ड, तर्रेम, पुसबाका में कन्या एवं बालक मिलाकर 50,100 तथा 500 सीटों का कुल 37 आश्रम संचालित हो रहे है। इन आश्रमों की व्यवस्था पर नज़र रखने हर ब्लॉक में एक मंडल संयोजक पद पर नियुक्त है मगर पद में बैठने के बाद मंडल संयोजक किस प्रकार अपने पद की धौंस आश्रम अधीक्षकों पर जमानें लगे हैं। जों बकायदा प्रत्येक आश्रम अधीक्षको को निर्धारित पैसा प्रति माह देने का दबाव बनाया जा रहा है पैसा नहीं देने की एवज में जबरन खामियां बताकर कार्रवाई करने की धमकी भी देते है।
ऐसा ही एक मामला आवापल्ली ब्लॉक का सामने आया है जहां मंडल संयोजक के पद पर पदस्थ सारके रामप्रसाद समस्त आश्रम अधीक्षकों से खुले तौर पर पैसे की डिमांड कर रहा है बार-बार पैसे की डिमांड से परेशान आश्रम अधीक्षकों ने आदिम जाति कल्याण विभाग उप-आयुक्त से शिकायत की लेकिन तथाकथित मंडल संयोजक पर किसी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं किया गया। कल समस्त अधीक्षकों ने बीजापुर कलेक्टर अनुराग पांडे के समक्ष उक्त मंडल संयोजक सार के राम प्रसाद के खिलाफ शिकायत की इस दौरान अधीक्षाको ने कलेक्टर को ऑनलाइन फोन पे द्वारा पेमेंट की गई ट्रांजैक्शन की फोटो कॉपी एवं अधीक्षक से पैसे की मांग करते हुए वीडियो रिकार्डिन भी दिखाया। कलेक्टर अनुराग पांडे ने तत्काल एक्शन लेते हुए फोनपे में ट्रांजैक्शन हुए फोन नंबर के आधार पर कॉल किया, और तत्काल पैसे वापस लौटाने कहा अन्यथा कार्रवाई करने की चेतवानी दी।