राउलकेला से जयनगर चलने वाली ट्रेन का संचालन जगदलपुर से जयनगर तक हो: महेश कश्यप

बीजापुर ,सुकमा में रेलवे टिकट काउंटर खोलने की मांग बस्तर सांसद ने की

विशाखपट्नम में आयोजित रेलवे डिविजनल कमेटी बैठक में बस्तर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल

जगदलपुर:- आज विशाखपट्नम में आयोजित रेलवे डिविजनल कमेटी बैठक में बस्तर सांसद महेश कश्यप शामिल हुए है।

इस दौरान बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कई एजेंडा को ले कर चर्चा किया है।

(1) कश्यप ने जगदलपुर रेलवे मैदान का विकास ( इंडोर व आउटडोर ) की ओर भी सभी का ध्यान आकर्षित किया ।

(2) बीजापुर व सुकमा में रेलवे टिकट काउंटर खोलने की मांग सांसद द्वारा की गयी है।

(3) जगदलपुर में रेलवे कल्याण मण्डपम का निर्माण हो।

(3)विशाखपट्नम से बनारस चलने वाली ट्रेन क्रमांक 18311 जो सप्ताह में 2 दिन चलती है उसे जगदलपुर से सप्ताह में दो चलाये जाने की मांग की है।

(4) राउलकेला से जयनगर को परिवर्तित कर जगदलपुर से जयनगर करने की मांग बस्तर सांसद ने की है।

(5) स्वीकृत ओवरब्रिज की जानकारी व समीक्षा बस्तर सांसद ने की। ( गीदम,केशलूर,लामनी,आड़ावाल, मारेंगा बायपास)

(6)जगदलपुर रेलवे स्टेशन टिकट काउंटर के प्रबंधन का सुधार

(7)रेलवे की व्यवसायिक जमीन का विकास एवं शेष भूमि का बाउंड्रीवाल जिससे रेलवे की जमीन का अधिग्रहण हो।

(8) जगदलपुर से चलने वाली ट्रेनों में चादर, तकिया निम्न स्तरीय है। इस पर ध्यानाकर्षण।

(9)किरंदुल एक्सप्रेस यात्री ट्रेन के समय मे संसोधन ।

(10) कोरोना के बाद से कुछ स्टेशनों में स्टॉपेज हटाया गया है उन्हें पुनः प्रारंभ करने की मांग।

(11) एक स्टेशन एक उत्पाद का केंद्र खोलने के सम्बंध में

(12)वर्तमान में किरंदुल एक्सप्रेस दंतेवाड़ा में रुक रही है,किरंदुल नही जा रही है उसे किरंदुल तक चलाया जाये।

(13) रेलवे स्टेशन में आरओ वाटर एवं व्हील चेयर उपलब्ध कराना।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सिम्स के डीन और अधीक्षक के पास आयुष्मान का हिसाब नहीं, अस्पताल सामग्रियों में बड़ी गड़बड़ी, स्वास्थ्य मंत्री ने किया निलंबित

Mon Sep 23 , 2024
बिलासपुर । आयुष्मान योजना का तीन साल का हिसाब नहीं दे पाने, सामान खरीदी में व्यापक भ्रष्टाचार ‘को आशंका और आय व्यय का ब्योरा नहीं दे पाने पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने छत्तीसगढ़ आयुविज्ञान संस्थान “सिम्स” के डीन डा.के के सहारे और अधीक्षक (एम.एस. ) एसके. नायक को […]

You May Like