13 साल बाद दूसरा बड़ा हादसा, दीपावली पर्व की वो शाम सिरगिट्टी रेलवे फाटक की घटना, फिर जेहन में हुई ताज़ा

बिलासपुर। यात्रियो से भरी पैसेंजर ट्रेन की टक्कर तेज रफ़्तार माल गाड़ी से हुई, हादसे में पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे प्रभावित हुये हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में 2 दर्जन से ज़्यादा यात्री घायल हो गये। मौके पर पुलिस और रेलवे की टीम पहुंची है। रेस्क्यू जारी है। हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है हादसा बिलासपुर रेलवे मंडल के जयराम नगर और गतौरा स्टेशन में हुई है टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि मेमू ट्रेन के इंजन और आगे के बोगियों के प्रखच्चे उड़ गये। इस घटना से यात्रियों में चीख पुकार मच गई हादसे के बाद रेल प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में यात्रियों के घायल होने की खबर है। मृतकों की संख्या के बारे में अभी तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई।

    बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद ओवरहेड वायरिंग और सिग्नलिंग सिस्टम को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे बहाली में समय लग सकता है। तकनीकी टीमें मरम्मत और ट्रैक क्लियरेंस का काम कर रही हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था शुरू की है।

वहीं अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि टक्कर कैसे हुई। रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक संभावना है कि सिग्नलिंग सिस्टम की गड़बड़ी या मानवीय त्रुटि के कारण यह हादसा होने की आशंका जताई जा रही है

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वंदे मातरम” की 150 वीं वर्षगांठ पर जिले में होंगे वर्षभर विविध कार्यक्रम

Thu Nov 6 , 2025
चार चरणों में होंगे आयोजन, कलेक्टर ने तैयारियों के दिए निर्देश बिलासपुर, 6 नवम्बर 2025/भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के निर्देशानुसार “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग द्वारा वर्षभर राज्यभर में विविध कार्यक्रमों होंगे। जिले में इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक […]

You May Like