सूचना के बाद कलेक्टर ने घटना स्थल का मुआयना किया
बीजापुर। बालिका छात्रावास पोटा केबिन में देर रात आग लगने से एक मासूम बच्ची की जलकर मौत हो गई, 308 छात्राओं को रेस्क्यू बाहर निकाला गया, आग लगने की वजह आज्ञात है लेकिन शॉर्ट सर्किट की वजह से आगजनी की घटना होने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी मिलते ही कलेक्टर अनुराग पांडे घटनास्थल पहुंचकर मुआयना किया।
आवापल्ली ब्लॉक के चिंताकुंटा ग्राम में संचालित 500 सीटों का बालिका छात्रावास पोटो केबिन में देर रात 1:30 अचानक आग लग गई, आग की लपटों को देखते हुए पोटा केबिन स्टाफ ग्रामीणों के साथ मिलकर, पोटा केबिनेट में रह कर पढ़ाई करन वाली लगभग 308 बच्चियों को रेस्क्यू कर लिया गया किंतु आग इतनी जल्दी फैल गई जिस पर नियंत्रण करना मुश्किल हो गया इस दौरान कमरे में सो रही एक मासूम बच्ची लिपशा की जलकर दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है जिस बच्ची मौत हुई है उसकी उम्र 4 वर्ष है। सूचना मिलने के बाद शिक्षा विभाग के आला अधिकारी सुबह से ही मौके पर पहुंच गए, कलेक्टर अनुराग पांडे ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। आगजनी की घटना कैसे हुई यह कारण आज्ञत है लेकिन शॉर्ट सर्किट की वजह से आगजनी की घटना होने की आशंका जताई जा रही है।
Thu Mar 7 , 2024
नियम के विरुद्ध जाकर अधीक्षिका ने बिना दाखिला के क्यों रखा था पोटो केबिन में बच्ची को बीजापुर। बालिका छात्रावास पोटा केबिन में देर रात आग लग गई, हादसे में एक मासूम बच्ची की जलकर मौत हो गई, 308 छात्राओं को पोटा केबिन के कर्मचारियों ने गांव वालों के साथ […]