जगदलपुर: मंगलवार को राजीव भवन में पीसीसी चीफ दीपक बैज की उपस्तिथि में बस्तर जिला एनएसयूआई ने अपना 54वां स्थापना दिवस मनाया।
इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने एनएसयूआई के स्थापक तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर एनएसयूआई ध्वज का ध्वजारोहण किया
शहर जिलाध्यक्ष विशाल खम्बारी ने बताया कि आज के दिन 9 अप्रैल 1971 को केरल छात्र संघ और पश्चिम बंगाल छात्र परिषद को मिलाकर संगठन की स्थापना की थी तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने छात्र शक्ति को राजनीतिक शक्ति प्रदान करते हुए एनएसयूआई की स्थापना की थी।
ग्रामीण जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप ने कहा कि एनएसयूआई एक ऐसा धर्म निरपेक्ष और संवैधानिक नीतियों पर चलने वाला छात्र संगठन है जो आम छात्र और जनता के हित की बात करता है, एनएसयूआई हमेशा छात्र हितों की लड़ाई लड़ते आया है, आगे भी छात्र हितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य,एनएसयूआई प्रदेश ज़िला ब्लॉक के पदाधिकारी एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्तागण, उपस्थित रहे।