जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने कलेक्टर अनुराग पाण्डेय को दी आत्मीय विदाई

बीजापुर 30 अगस्त 2024- बीजापुर जिले में अनुराग पाण्डेय बतौर जिला कलेक्टर आठ माह की सेवा दी कलेक्टर अनुराग पाण्डेय की सेवानिवृत्ति 30 अगस्त को होने के फलस्वरूप जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन तथा सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों-कर्मचारियों ने 29 अगस्त शाम को सर्किट हाऊस में आयोजित विदाई समारोह में कलेक्टर अनुराग पाण्डेय को आत्मीय विदाई दी।

इस अवसर पर आठ माह की अल्प अवधि में कलेक्टर अनुराग पाण्डेय द्वारा किए गए कई ऐतिहासिक कार्यों को जनसंपर्क विभाग द्वारा बनाए गए शार्ट फिल्म एवं पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। डीआईजी सीआरपीएफ देवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ. जितेन्द्र यादव एवं सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार ने कलेक्टर श्री पाण्डेय के किए गए कार्यो की स्मृति साझा किया।

इस अवसर पर एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल, सहायक आयुक्त डाॅ. आनंद सिंह जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया।कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्यों पर अडिग रहने शासन के नीति निर्देशों का पालन करने और बीजापुर जिले के विकास के लिए निरंतर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने कलेक्टर को शाॅल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए कलेक्टर महोदय के सुखद जीवन और दीर्घायु की कामना की। इस दौरान एडिशनल एसपी वैभव बैंकर, सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, एसडीओपी, सीआरपीएफ के कमांडेंट सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर के पहल पर बीजादूतीर स्वयंसेवकों को दिल्ली एक्सपोज़र विज़िट के लिए भेजा गया

Fri Aug 30 , 2024
बीजादूतीर स्वयं सेवक दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों और आधुनिक प्रशासनिक व्यवस्थाओं का अनुभव करेंगे बीजापुर 30 अगस्त 2024- बीजापुर जिला प्रशासन ने बीजादूतीर स्वयंसेवकों को एक विशेष एक्सपोज़र विज़िट के लिए दिल्ली भेजने का निर्णय लिया है। यह दौरा 29 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक आयोजित किया गया। कलेक्टर […]

You May Like

Breaking News