गृहमंत्री विजय शर्मा एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे बीजापुर,नक्सली हमले में मृतकों के परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदना व्यक्त की

एक सप्ताह में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की नक्सलियों ने की हत्या

बीजापुर 10 मार्च 2024/छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री विजय शर्मा एवं जिले के प्रभारी मंत्री तथा वन मंत्री केदार कश्यप विधायक किरण देव, पवन साय एक दिवसीय प्रवास पर बीजापुर पहुंचे हैलिकॉप्टर से सर्वप्रथम जांगला पहुंचकर मृतक कैलाश नाग के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त कर इस दुख के घड़ी ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किए।

तत्पश्चात बीजापुर स्थित स्वर्गीय तिरुपति कटला के घर पहुंच कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित किए।इस दौरान उनके परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त किए। परिजनों ने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। ज्ञात हो कि इसी महीने में एक सप्ताह के भीतर दो लोगों की नक्सलियों द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई जिसमें 01 मार्च को शादी समारोह में शामिल होने गए तिरुपति कटला को तोयनार में हत्या कर दी गई और 06 मार्च को  कैलाश नाग की हत्या कर तालाब निर्माण में लगे उनके जेसीबी वाहन को आग लगा दी गई। गृह मंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों के इस कायराना हरकत की कड़ी निन्दा की बस्तर के विकास में नक्सल विचार धारा सबसे बड़ी बाधक बताया।इस दौरान पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा, आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी, कलेक्टर अनुराग पाण्डेय पुलिस अधीक्षक डॉ जितेन्द्र यादव सीईओ जिला पंचायत हेमंत नरेश नंदनवार सहित जनप्रतिनिधी एवं जिला तथा पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गण जिले के मीडिया प्रतिनिधि गण मौजूद थे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिले के एक लाख 94 हजार से ज्यादा मातृशक्तियों को 19 करोड़ 41 लाख से अधिक राशि बैंक खातों में पहली किश्त हस्तांतरित

Sun Mar 10 , 2024
धरमपुरा में आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहुंची माताओं-बहनों में दिखा अपार उत्साह जगदलपुर: आज संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा परिसर में राज्य शासन की नवीनतम महतारी वंदन योजनान्तर्गत सहायता राशि के हस्तांतरण वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के एक […]

You May Like