जल जीवन मिशन के गाईड लाइन अनुसार कार्य एवं पूरी औपचारिकता पूर्ण करते हुए ग्राम पंचायत को हस्तांतरित किया गया है जिसमें किसी भी प्रकार का स्कैम नहीं हुआ है-एसआर नेताम 

बीजापुर 05 मई 2025- कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं सदस्य, सचिव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बीजापुर श्री एसआर नेताम ने बताया कि जिला बीजापुर में जल जीवन मिशन का कार्य प्रगति पर है तथा विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के योजनाओं में स्वीकृत कार्य पूर्ण किया जा कर गाईड लाईन के अनुसार न्यूनतम 03 माह तक योजना से सफल संधारण संचालन उपरान्त विभाग एवं ग्राम पंचायत द्वारा जल जीवन मिशन से संबंधित कार्यों का निरीक्षण करने के उपरान्त योजना के कार्य से संतुष्ट होने पर ग्रामसभा आयोजन कर उपस्थित सभी ग्रामीणों को दिये गये घरेलू नल कनेक्शन में प्रतिदिन पेयजल उपलब्धता ग्रामीणों द्वारा प्रमाणीकरण होने के पश्चात् ही ग्राम पंचायत द्वारा हर-घर जल प्रमाणीकरण किया जाता है। तत् पश्चात् ग्राम पंचायत द्वारा पूर्णतः संतुष्टि प्रदान होने पर योजना हस्तांतरण किया जाता है। इसी प्रकरण ग्राम मेटूपल्ली में 03 नग जीआई स्ट्रक्चर से 93 परिवारों को, ग्राम कोंगूपल्ली में 04 नग जीआई स्ट्रक्चर से 113 परिवारों को एवं ग्राम पेगडापल्ली बासागुड़ा में 05 नग जीआई स्ट्रक्चर से 150 परिवारों को 10 हजार लीटर क्षमता के टंकियों से विद्युत आधारित योजना पूर्ण कर हर-घर जल प्रमाणीकरण उपरान्त योजना 28 सितम्बर 2024 ग्राम पंचायत पामगल, 17 दिसम्बर 2023 ग्राम पंचायत मिनकापल्ली एवं 02 अप्रैल 2024 ग्राम पंचायत पेगड़ापल्ली को हस्तांतरित किया गया। पिछले विगत 01 वर्षों से संबंधित पंचायत द्वारा योजना का संधारण संचालन किया जा रहा है। विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के गाईड लाईन अनुसार कार्य एवं पूरी औपचारिकता पूर्ण करते हुए ग्राम पंचायत को हस्तांतरण किया गया है। जिसमें किसी भी प्रकार का स्कैम नहीं हुआ है वर्तमान में ग्रामीणों को पेयजल प्रदाय नहीं होने का कारण केवल पंचायत द्वारा सुचारू रूप से योजना का संधारण संचालन नहीं किया जा रहा है। जिस हेतु सुचारू रूप से योजना संचालन एवं संधारण हेतु ग्राम पंचायत को पत्र जारी किया गया है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समाधान शिविर में मैदानी अमलों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें - कलेक्टर

Tue May 6 , 2025
समाधान शिविर में आवेदनों का निराकरण ज्यादा से ज्यादा संख्या में कराते हुए उन्हे अवगत कराएं 09 मई को जिला अस्पताल में नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ द्वारा चिन्हांकित दिव्यांगजनों का किया जाएगा स्वास्थ्य परीक्षण   बीजापुर 06 मई 2025- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन विष्णुदेव साय के मंशानुसार आम जनता के […]

You May Like

Breaking News