जिले के थानों के दूरस्थ गांवों में चलित थाना लगाया गया

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्गदर्शन पर जनता से जुड़ने के लिए जिला बस्तर पुलिस द्वारा लगातार सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान को आम जनता का भी जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 28.08.24 को थाना परपा के ग्राम पंचायत करंजी, थाना नगरनार के भेजापदर थाना दरभा के केसापुर , चिंगपाल , थाना बडांजी के ग्राम छापर भानपुरी के डेंगपारा ,थाना लोहंडीगुड़ा के अलनार साप्ताहिक बाजार, थाना भानपुरी के केसरपाल साप्ताहिक बाजार में चलित थाना लगाकर आम जनता से प्रत्यक्ष जुड़कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया ।

इन चलित थानों के माध्यम से आम जनता को सड़क दुर्घटना से बचाव करने के लिए मोटर साइकिल चलाते हुए हमेशा हेलमेट पहनने एवं नशे की हालत में नहीं चलने , ओवर स्पीड नहीं चलने, तीन सवारी नहीं चलने इत्यादि के बारे में चर्चा की गई यह भी बताया गया कि सड़क पर वाहन चलाते समय हड़बड़ाहट में बिल्कुल भी नहीं रहे।

मोबाइल फोन का उपयोग करते समय और ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का उपयोग करते समय सतर्क रहें ऑनलाइन ठग किसी भी तरीके से आपको झांसे में लेकर ठगने ना पाए किसी भी लालच में कभी भी ना पड़े । किसी अनजान व्यक्ति से बात ना करें, अनजान लिंक को क्लिक न करें।

बाहर के फेरी वाले दिखने पर तुरंत ही पुलिस को सूचित करें । ऐसे फेरी वाले दिन में रेकी और रात में चोरी की घटना घटित कर सकते हैं। दिन में भी सुनसान जगह पाकर किसी भी तरह का अपराध कर सकते हैं। सूचित करने वाले का नाम और मोबाइल नंबर हमेशा गुप्त रखा जाएगा

तीन नए आपराधिक कानून के बारे में भी जानकारी दी गई ऑनलाइन एफ आई आर के बारे में जानकारी दी गई।

आम जनता से यह भी अपील की गई कि किसी भी तरह के अपराध होने पर तुरंत ही रिपोर्ट करने से से पुलिस को अपराध एवं अपराधी की खोजबीन करने में सहयोग प्राप्त होता है। अपराध का रिपोर्ट करने में विलंब करने से साक्ष्य प्रभावित भी हो सकते हैं या नष्ट भी हो सकते हैं अतः अपराध की सूचना देने में अनावश्यक विलंब नहीं करने की अपील की गई।

आम जनता से यह भी अपील की गई कि किसी भी तरह की चोरी या गुंडागर्दी को बर्दाश्त करने से समस्याएं और भी बढ़ती है अतः ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को अवश्य ही सूचना दें। किसी भी आपातकालीन स्थिति में डायल 112 टोल-फ्री नम्बर पर संपर्क करने की भी जानकारी दी गई।

आम जनता की ओर से भी अपराधों की रोकथाम और शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की इच्छा जताई गई।

इन आयोजनों में एस डी ओ पी लोहंडीगुड़ा ईश्वर त्रिवेदी, लोहंडीगुड़ा टी आई गणेश यादव, नगरनार टी आई टामेश्वर चौहान, बडांजी प्रभारी रवि बैगा, एस आई रामविलास नेगी, एस आई सतीश यदुराज एवं अन्य थाना स्टाफों का सराहनीय योगदान रहा।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

युवा, बस्तर को खेल के माध्यम से अलग पहचान दिलवाएं-सांसद महेश कश्यप

Thu Aug 29 , 2024
खेल दिवस पर पंडरीपानी में कार्यक्रम का आयोजन संभाग स्तरीय हाकी खिलाड़ियों का चयन प्रतियोगिता का आयोजन जगदलपुर। मेजर ध्यानचंद के जयंती पर खेल दिवस के अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बस्तर के युवा, बस्तर को खेल के माध्यम से अलग […]

You May Like