नगर पंचायत बस्तर का सम्पूर्ण क्षेत्र नजूल घोषित

जगदलपुर, 07 जून 2024/ राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत कलेक्टर विजय दयाराम के. द्वारा जिले अंतर्गत नगर पंचायत बस्तर के सीमाओं के सम्पूर्ण क्षेत्र को नजूल घोषित किया गया है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1968 की धारा 2 में दी गई नगरीय क्षेत्र की परिभाषा के अनुसार किसी ग्राम को स्थानीय निकाय घोषित करने अथवा उसकी सीमाओं में सम्मिलित करने से ग्राम की आबादी तथा अन्य महत्वपूर्ण खुली भूमि नजूल हो जाती है। राज्य शासन के द्वारा प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य नगरपालिका अधिनियम 1961 (कमांक 37 सन् 1961) की धारा 29 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों के अधीन नगर पंचायत बस्तर के 15 वार्डों की सीमाओं के अन्तर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र को राजस्व पुस्तक परिपत्र के खण्ड चार के प्रावधानों के अन्तर्गत नजूल घोषित किया गया है। नजूल क्षेत्र घोषित होने के कारण राजस्व पुस्तक परिपत्र के खण्ड चार 1 के प्रावधानों के अनुसार नगर पंचायत बस्तर का नजूल अभिलेख निर्माण एवं आबादी स्थल पर स्थित भूखण्डों के भू-भाटक के निर्धारण एवं पुनरीक्षण की कार्यवाही संपादित की जावेगी।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, बांटी मिठाईयाँ, फोड़े पटाखे

Sun Jun 9 , 2024
भाजपा कार्यालय में जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में एनडीए सरकार बनने पर मनायी खुशियाँ जगदलपुर। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र में एनडीए सरकार बनने पर रविवार की शाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया। भाजपा जिला कार्यालय में […]

You May Like