तेलंगाना की अक्का ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भरा हुंकार, कांग्रेस का किया धुआंधार प्रचार 

पुलिस ने रोका काफिला,बैरिकेड हटाकर कांग्रेसी कार्यकर्ता बढ़े आगे 

बीजापुर। तेलंगाना राज्य की कैबिनेट मंत्री ने आज घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पहुँचकर कांग्रेस से बस्तर सांसद प्रत्याशी कवासी लखमा का प्रचार करने पहुंची, उन्होंने प्रचार के दौरान श्री लखमा को पूर्ण बहुमत से जीत दिलाने की लोगों से अपील की।

लोकसभा मतदान तिथि के अनकरीब आते ही विभिन्न पार्टी प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार प्रसार करने में पूरी ताकत झोंक रहे हैं आज इसी क्रम में तेलंगाना राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती सीताक्का बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक में पहुंची उनका काफ़िला गांधी चौक पहुंचा ही था की एसडीओपी मयंकरण सिंह ने सुरक्षा का हवाला देते हुए बैरिकेड लगाकर श्रीमती सीताक्का का काफिला रोक दिया, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के बैरिकेट ने हटाकर प्रसार प्रसार करने के लिए आगे बढ़े। बारेगुड़ा,नरोनपल्ली, दमपुर, औऱ मद्देड ग्राम में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर ग्रामीणों से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा को भारी बहुमतों से जीतने की अपील की। वहीं श्रीमती सीताक्का का काफिला मट्टीमरका जाने के लिए रवाना हुआ मगर पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए रोक दिया।

           ज्ञात होगी बस्तर संभाग के दो लोकसभा सीटों में बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क एवं ग्रामीण क्षेत्र में चौपाल लगाकर मतदाताओं से वोट देने की अपील के साथ विकास के वादे कर रहे हैं बीते दिनों कांकेर में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पार्टी प्रत्याशी का जमकर प्रचार करते हुए हुंकार भरी थी 

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जोगी कांगेस के तेज तर्रार युवा नेता बाबा जमील ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के समक्ष थामा कांग्रेस पार्टी का दामन

Sat Apr 13 , 2024
जगदलपुर: जोगी कांगेस के तेज तर्रार युवा नेता बाबा जमील ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के समक्ष थामा कांग्रेस पार्टी का दामन बाबा जमील के साथ पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अमित पांडे,आम आदमी पार्टी के नरेन्द्र भवानी अपने साथियों के साथ कांग्रेस में हुए शामिल।

You May Like

Breaking News