तेंदूपत्ता श्रमिकों के बोनस राशि का भुगतान तत्काल करें – ताटी

गड़बड़ी करने का आरोप वन अधिकारियों पर

 

बीजापुर / भोपालपटनम।  ज़िला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने वन मंडल बीजापुर के अंतर्गत तेंदूपत्ता समिति चेरपल्ली एवं देपला के तेंदूपत्ता श्रमिकों को वर्ष 2021-22 के बोनस राशि का भुगतान न करते हुए शासन से प्राप्त राशि में गड़बड़ी करने का आरोप वन अधिकारियों पर लगाया है

ताटी ने कहा कि तेंदूपत्ता समिति चेरपल्ली के अंतर्गत ग्राम पेद्दामाटूर तथा तेंदूपत्ता समिति देपला के अंतर्गत ग्राम गोरगुण्डा के ग्रामीणों ने वर्ष 2021-22 में तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य किया था लेकिन उनके पारिश्रमिक के बोनस का भुगतान वन अधिकारियों ने आज पर्यंत न करते हुए शासन से प्राप्त राशि में हेरा फेरी की है जबकि वर्ष 2021-22 के तेंदूपत्ता बोनस की राशि का भुगतान उक्त समितियों के अन्य ग्रामों में पहले ही किया जा चुका है उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बोनस की राशि का भुगतान करने की मांग किए जाने पर वन अधिकारी गोलमोल जवाब देकर इन ग्रामीणों को गुमराह कर रहे है जिला पंचायत सदस्य ताटी ने आगे कहा कि तेंदूपत्ता बोनस राशि में गड़बड़ी मामले की निष्पक्ष जांच कर वित्तीय अनियमिताओं में संलिप्त दोषी वन अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए संबंधित तेंदूपत्ता श्रमिकों को वर्ष 2021-22 के बोनस राशि का अविलम्ब भुगतान करने की मांग की है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन सिटी ग्राउण्ड जगदलपुर में

Mon Nov 4 , 2024
बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष लता उसेण्डी होंगी मुख्य अतिथि जगदलपुर।छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के तहत 05 नवम्बर को एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन सिटी ग्राउण्ड जगदलपुर में किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं विधायक कोण्डागांव लता उसेण्डी रहेंगी। […]

You May Like