बीजापुर में स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी नई रफ्तार, कलेक्टर ने 8 एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी

बीजापुर 01 जुलाई 2025- जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर संबित मिश्रा ने 8 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये सभी एम्बुलेंस एनएमडीसी के सीएसआर मद के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग को प्रदान की गई हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि यह पहल ग्रामीणों को समय पर इलाज उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगी। प्रशासन की कोशिश है कि जिले के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचें।
यह एम्बुलेंस सेवा जिले के सभी ब्लॉकों और दूरस्थ गांवों में लोगों को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में सहायक होगी। एम्बुलेंस के संचालन से ग्रामीण अंचलों में रहने वाले मरीजों को अब इलाज के लिए अस्पताल तक लाना आसान होगा। इससे नियमित और सुलभ स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित की जा सकेगी।


इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.आर. पुजारी, एनएमडीसी के अधिकारी व अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए विकास को गति देने के निर्देश

Tue Jul 1 , 2025
मलेरिया औऱ मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु समय पर जांच, उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश बीजापुर 01 जुलाई 2025- जिले के समग्र विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर संबित मिश्रा ने समय-सीमा की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन वितरण, जल जीवन मिशन सहित अन्य […]

You May Like

Breaking News