मलेरिया औऱ मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु समय पर जांच, उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश
बीजापुर 01 जुलाई 2025- जिले के समग्र विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर संबित मिश्रा ने समय-सीमा की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन वितरण, जल जीवन मिशन सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागीय कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त करने के उद्देश्य से 8 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये एम्बुलेंस एनएमडीसी के सीएसआर मद से प्राप्त की गई हैं, जिन्हें जिले के चारों ब्लॉकों में दो-दो की संख्या में वितरित किया गया है। इस सेवा से ग्रामीण एवं दूरस्थ अंचलों में निवासरत लोगों को समय पर इलाज मिल सकेगा। कलेक्टर ने बताया कि जल्द ही एक टोल-फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा, जिससे एम्बुलेंस सेवा की उपलब्धता और आसान होगी।
बैठक में मलेरिया नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष जांच कैंप आयोजित करने की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु समय पर जांच और उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।आंगनबाड़ी सेवाओं, टीकाकरण अभियान, गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच और प्राथमिक चिकित्सा सेवाओं की सुलभता पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों को मानसून के दौरान सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा।
बैठक में नक्सल प्रभावित परिवारों के सैचुरेशन और आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास पर भी चर्चा की। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि आत्मसमर्पित नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की प्रक्रिया को तेज किया जाए और उन्हें पुनर्वास योजनाओं से जोड़ा जाए।
मानसून को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए राहत भवनों की पहचान, क्विक रिस्पॉन्स टीम और निगरानी दलों को सक्रिय रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में राशन वितरण को ट्रैक्टर अथवा अन्य संसाधनों की सहायता से सीधे लोगों तक पहुँचाया जाए, ताकि उन्हें दूर-दराज के वितरण केंद्रों तक न जाना पड़े। शिक्षा और आधारभूत संरचनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए तत्परता से कार्य करें। अंत में उन्होंने अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की भौतिक स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय समन्वय से ही जनसमस्याओं का समाधान संभव है।बैठक में सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, अपर कलेक्टर भूपेन्द्र अग्रवाल सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।