जगदलपुर-निजी स्कूलों के फीस को लेकर मनमानी बर्दास्त नहीं- छात्र नेता फैसल नवी

नहीं उगते पैसे पेड़ों पर इस बात को समझना होगा स्कूल प्रशासन को, शिक्षा के महत्व को समझे स्कूल प्रशासन अपने दायित्व को निभाएं ईमानदारी से शिक्षा का व्यापरीकरण न होने दे-फैसला नेवी

विगत कुछ वर्षों से देखा जा रहा है कि निजी स्कूलों की मनमानी बढ़ती फीस को लेकर काफी चर्चाएं और पालको में नाराजगी है ऐसे में एक और ताजा मामला सामने आ रहा है जहां चार दिवस स्कूल लगाकर एक महीने की फीस छात्रों से वसूली जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ निजी स्कूलों में ऐसा किया जा रहा है जिस पर छात्र नेता फैसल नेवी। ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए सवाल उठाए है  नेवी ने कहा की छात्रों के साथ हो रही इस तरह की जातियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। निजी स्कूलों की यह मनमानी बर्दाश्त के बाहर कई सारे छात्रों को इस मनमानी के वजह से काफी तकलीफ़ उठानी पड़ती है

छात्र नेता फैसल नवी ने यह भी कहा की एक महीने का फीस छात्रों का माफ किया जाना चाहिए यदि ऐसा नही होता हैं तो वे आगे भी इस पर उग्र प्रदर्शन करेंगे स्कूल प्रशासन की यह मनमानी व दादागिरी नहीं चलेगी छात्रों के साथ वह खिलवाड़ नहीं कर सकते। फैसला नेवी छात्र नेता NSUI बस्तर

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कमरा, कुर्सी के लिये धरना देकर अपनी जग हसाई करा रही कांग्रेस - आलोक अवस्थी

Thu Jul 4 , 2024
कांग्रेस पार्षद दल का पहला धरना प्रदर्शन कमरे व कुर्सी के लिये,जनसमस्याओं से कांग्रेस को कोई सरोकार नहीं दो-दो नेताप्रतिपक्ष होने के बाद भी सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकाम कांग्रेस जगदलपुर। कांग्रेस को याद रखना चाहिये कि नगर निगम में अब उनकी सत्ता नहीं है। कांग्रेस के दो-दो […]

You May Like