उसूर ब्लॉक के जनपद सदस्यों की मांग: “किसानों की समस्याओं का जल्द हो समाधान

बस्तर संभाग सहकारी बैंक के सीईओ से मिले जनपद सदस्य

बीजापुर।जिले के उसूर जनपद पंचायत के सदस्य और कांग्रेस नेता मनोज अवलम, सुश्री अनिता तेलम व भीमा कट्टम ने बीते बुधवार को बस्तर संभाग सहकारी बैंक के सीईओ कुमार सिंह ध्रुव से मुलाकात की। उन्होंने उसूर ब्लॉक के किसानों की समस्याओं को उठाया, विशेषकर आवापल्ली सहकारी बैंक से केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) ऋण प्राप्त करने में हो रही कठिनाइयों को उठाया है।

जनपद सदस्यों ने सहकारी बैंक के सीईओ को बताया कि छोटे किसानों को केसीसी ऋण नहीं मिल रहा है। आवापल्ली सहकारी बैंक के प्रबंधक द्वारा सही जानकारी न देने और प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी के कारण किसान बार-बार बैंक के चक्कर काट रहे हैं, जिससे वे परेशान हैं। उन्होंने मांग की कि केसीसी ऋण प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और त्वरित किया जाए, ताकि उसूर ब्लॉक के किसान निर्बाध रूप से कृषि कार्य कर सकें। सीईओ कुमार सिंह ध्रुव ने आश्वासन दिया कि किसानों के हित में उचित कदम शीघ्र उठाए जाएंगे।इस दौरान उसूर ब्लॉक के किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन,11 रात 12 दिनों की होंगी यात्रा

Fri Jun 27 , 2025
बिलासपुर। रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार द्वारा परिकल्पित ‘देखो अपना देश’ और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उ‌द्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरु किया है। भारतीय रेलवे भारत को अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्षेत्र में एक आकर्षक […]

You May Like