समस्याओं को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव से मिली जिले की मितानीनें, सौंपा ज्ञापन

किरण देव ने मितानिनों से की चर्चा और समस्याओं का शीघ्र निदान करने दिया आश्वासन

जगदलपुर। जिले की मितानीनों ने अपनी समस्याओं को लेकर शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक जगदलपुर किरण देव से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन भी सौपा। विधायक किरण देव ने कहा कि मितानीन बहनें सतत सेवा का कार्य करती हैं। बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं को ज़मीनी स्तर पर सफल रूप से क्रियान्वित करने का बड़ा काम मितानीन ही करती हैं। स्वास्थ्य सेवा में उनकी भूमिका बहुत अहम है। उनसे जुड़ी समस्याओं का निदान प्राथमिकता से किया जायेगा।

जिले की आयी मितानीनों ने बताया कि पांच माह से उन्हें केन्द्रांश राशि नहीं मिली है। राज्यांश राशि पहले ही बहुत कम है। ऐसे में केन्द्रांश न मिलने से परिवार के लालन पालन में मितानीनों को कठिनाई हो रही है। मितानीनों ने कहा कि केन्द्रांश राशि दिलाने व व्यवस्था सुधारने का अनुरोध किया है। साथ ही प्रत्येक वार्ड में मितानीन कक्ष बनाने की मांग रही है,जिससे जन स्वास्थ्य संबंधी कार्य व वार्ड स्तर पर महिलाओं को जोड़ कर गठित आरोग्य समिति की बैठक आदि सुचारू व सुविधाजनक रुप से पूरे हो सकें। मितानीनों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक श्री देव को ज्ञापन दिया है। किरण देव ने मितानीनों से उनकी समस्यायें सुनकर निदान के लिये जल्द पहल करने आश्वासन दिया है।

मितानीनों में ममता गुप्ता, हेमलता साहू, अंजली चालकी,धनिता साहू, पवन गुप्ता, लक्ष्मी राव, राजेश्वरी निर्मलकर, ऋतु साहू आदि शामिल थी।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शासकीय परिसर मे कार्यक्रम कर किया जा रहा आचार संहिता का उल्लंघन- एन.एस.यू.आई

Sat Mar 23 , 2024
बस्तर ज़िला एन.एस.यू.आई द्वारा आज प्रेसवार्ता लेकर शौक्षणिक संस्था महाविद्यालय परिसर में होली मिलन समारोह आयोजित करके वर्तमान में लोकसभा चुनाव हेतु लागू हो चुकी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है शहर ज़िला अध्यक्ष विशाल खम्बारी ने बताया की चुनाव अधिसूचना जारी हो चुकी है। ऐसे में […]

You May Like