शासकीय परिसर मे कार्यक्रम कर किया जा रहा आचार संहिता का उल्लंघन- एन.एस.यू.आई

बस्तर ज़िला एन.एस.यू.आई द्वारा आज प्रेसवार्ता लेकर शौक्षणिक संस्था महाविद्यालय परिसर में होली मिलन समारोह आयोजित करके वर्तमान में लोकसभा चुनाव हेतु लागू हो चुकी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है

शहर ज़िला अध्यक्ष विशाल खम्बारी ने बताया की चुनाव अधिसूचना जारी हो चुकी है। ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा दिनांक 24-03-24 को शासकीय काकतीय महाविद्यालय परिसर धरमपुरा मे होली मिलन समारोह का आयोजन शासकीय परिसर में किया जा रहा है जो की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।ज़िला कलेक्टर द्वारा महाविद्यालय और विद्यालय मे सत्र 2023-2024 की परीक्षा को लेकर कोलावाल नियंत्रण अधिनियम के तहत समस्त ध्वनि यन्त्र को लेकर आदेशा लागु की गयी है इसके बाद भी कोलावाल यन्त्र शासकीय परिसर मे लगाने से परीक्षाथींयों को परीक्षा मे बाधा उत्पन्न होंगी!

ग्रामीण ज़िलअध्यक्ष नीलम कश्यप ने बताया की पूर्व मे भी शासकीय कार्यकर्मो को परीक्षा के दौरान छात्रावास परिसर मे किया जा रहा था जिसका विरोध करने पर महाविद्यालय परिसर मे स्थानान्तरण किया गया था हमारी मांग है की जब तक परीक्षा समाप्त ना हो जाये तबतक अन्य जगह मे कार्यकर्मो की आदेशा दिया जाये पात्रावार्ता के दोरान प्रदेश महासचिव ज्योति राव, मनोहर सेठिया,अंकित सिंह,शेक अयाज़, लोकेश चौधरी, कर्त्तव्य आचार्य,अकशिस्ट बिस्ट,अनस अली एवं अन्य उपस्थित थे

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जब वह आए तो अकेले थे और आज पूरे छत्तीसगढ़ में 1हजार लोगों के साथ मिलकर निस्वार्थ भाव से कम कर रहे हैं - गौरव शुक्ला

Sat Mar 23 , 2024
बिलासपुर । श्री सुर्या पुष्पा फाउंडेशन परिवार के द्वारा होली मिलन सुवानी विद्याश्रम जोरा पारा सरकंडा में रखा गया और जिसमें संस्था के सभी मेंबरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बुजर्ग माता और पुरुषों के द्वारा होली खेली गई और सभी को रंग लगाकर आशीर्वाद लिया गया फिर सभी […]

You May Like