मेडिकल संचालन के साथ मरीजों का कर रहा था उपचार, कई बार हुई है शिकायत
बीजापुर 01 अक्टूबर 2025। कुटरू में संचालित प्रेम फार्मा मेडिकल स्टोर पर प्रशासनिक टीम नें दी दबिश, संचालक मेडिकल दुकान के आड़ में अवैध रूप से मरीजों का इलाज कर रहा था।
भैरमगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत कुटरू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाजू में प्रेम फार्मा के नाम से के.सी. सील कई वर्षो से मेडिकल स्टोर संचालित करते आ रहा था, जो मेडिकल में ही क्लिनिक खोल मरीजों का उपचार भी करने लगा, यही नही उक्त व्यक्ति नें बिना डिग्री के ही, मरीजों का ब्लड, यूरिन, मलेरिया अन्य जांच भी करना शुरू कर दिया था, जिसके खिलाफ ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को निरंतर शिकायत मिल रही थी। शिकायतों को देखते हुए आज नर्सिंग होम एक्ट के तहत टीम बनाकर दबिश दी, इस दौरान भी मेडिकल स्टोर्स संचालक नियमों को ताक में रखकर मरीजों का उपचार कर रहा था, टीम नें मेडिकल में रखी दवाओ की जांच भी की जहां कई अमानक दवाइयां पाई जिन्हे बरामद की गई।
जिला प्रशासन का सख्त निर्देश है कि स्वास्थ्य सेवाओं में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकायत के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी, । क्षेत्रवासियों से भी अपील की गई है कि वे ऐसे जगहों पर इलाज न कराएं जिससे उनकी जान आफत में आ जाये, नियमों के खिलाफ मेडिकल, क्लिनिक संचालित करने वालों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग को दें।
इस कार्रवाई में भैरमगढ़ एसडीएम विकास सर्वे,तहसीलदार सूर्यकांत घरत, बीएमओ डॉ. रमेश सहित अन्य स्टाप की अहम भूमिका रही।
___________________________________________ शिकायत मिलने पर आज एसडीएम साहब के नेतृत्व में नर्सिंग होम एक्ट के तहत कुटरु ग्राम में प्रेम फार्मा के नाम से संचालित मेडिकल स्टोर में छापा मार कार्रवाई कर, दुकान सील किया गया है, जांच में कई अमानक दवाइयां पाई गई।
डॉ.अजय
बीएमओ
भैरमगढ़