रजत महोत्सव अंतर्गत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बीजापुर 10 सितम्बर 2025- छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत जिला बीजापुर में कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशानुसार ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस साक्षरता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को एआई के प्रति जागरूक कर तकनीकी जानकारी दी गई। सेंट्रल लाइब्रेरी और एजुकेशन सिटी में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को एआई साक्षरता अंतर्गत कृत्रिम बुद्धिमत्ता ¼AI½ का परिचय, एआई की परिभाषा, इसके उपयोग और विभिन्न क्षेत्रों पर प्रभाव से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में एआई से संवाद करना, सही और स्पष्ट प्रॉम्प्ट लिखने की तकनीक। एआई कैसे काम करता है, डेटा और पैटर्न से सीखने की प्रक्रिया। एआई टूल्स का उपयोग और अन्य टूल्स के साथ अभ्यास। दैनिक जीवन में एआई बजटिंग, योजना और संगठन के लिए एआई का प्रयोग। ईमेल, रिपोर्ट, नोट्स और स्मार्ट वर्कफ्लो में एआई की मदद। सीखने और पढ़ाई के लिए एआई नोट्स, क्विज और स्टडी मटेरियल बनाना। करियर गाइडेंस, रिज्यूम, कवर लेटर और करियर रिसर्च बनाना आदि की जानकारी दी गई। एआई साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन मो.जाकिर खान एपीसी शिक्षा, गौरव पांडे सेंट्रल लाइब्रेरी प्रभारी, एबीईईओ दीपक कोंडरा, वेदप्रकाश, सचिन निषाद, आयुषी झोड़े, श्वेता ठाकुर के मार्गदर्शन में किया गया।
Wed Sep 10 , 2025
पंचायतों में लगाए जा रहे क्यूआर कोड, ग्रामीण कर सकेंगे कार्यों पर निगरानी बीजापुर 10 सितम्बर 2025- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायतों में क्यू आर कोड चस्पा किए जा रहे हैं। कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन पर जिला […]