अब एक स्कैन करते ही ग्रामीणों को मिलेगी मनरेगा के कार्यों की जानकारी

पंचायतों में लगाए जा रहे क्यूआर कोड, ग्रामीण कर सकेंगे कार्यों पर निगरानी

बीजापुर 10 सितम्बर 2025- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायतों में क्यू आर कोड चस्पा किए जा रहे हैं। कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता चैबे ने जिले की ग्राम पंचायतों में क्यू आर कोड चस्पा करने सभी जनपदों को निर्देशित किया है।

 जनपद पंचायत उसूर में साप्ताहिक बैठक उपरांत सभी ग्राम पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायक को क्यू आर कोड का प्रिंट कराकर उपलब्ध कराते हुए इसकी उपयोगिता की विस्तृत जानकारी दी गई। जिले की 171 ग्राम पंचायतों के क्यू आर कोड जनरेट कराकर प्रिंट कर लिए गए हैं,। ये क्यू आर पंचायत भवनों व सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जा रहे हैं।

महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों में आएगी पारदर्शिता- क्यू आर कोड स्कैन करने पर ग्रामीण अपने मोबाइल से मनरेगा अंतर्गत पिछले 4 वर्ष के वित्तीय वर्षों के पूर्ण, प्रगतिरत और अप्रारंभ कार्यों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसमें व्यय राशि और रोजगार दिवसों की जानकारी भी उपलब्ध होगी। इस पहल से मनरेगा कार्य में फर्जी मास्टर रोल भरना जैसे भ्रष्टाचार पर काफी हद तक लगाम लग सकेगी।

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता चैबे ने बताया कि यह पहल ग्रामीणों को महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों की निगरानी करने में सहायक होगी और पंचायत के कार्यों में पारदर्शिता लाएगी। इससे पूर्व मनरेगा की वेबसाइट में जाकर मनरेगा कार्य की जानकारी प्राप्त कर सकते थे किंतु यह एक कठिन प्रक्रिया थी। क्यूआर कोड से यह प्रक्रिया पूरी तरह सरल हो जाएगी। ग्रामीण स्वयं अपने पंचायत में चल रहे कार्यों में से कौन से कार्य पूरे हुए हैं, कौन से चल रहे हैं देख पाएंगे ।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्यो में प्रगति लाने के दिए निर्देश

Wed Sep 10 , 2025
कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक बीजापुर 10 सितम्बर 2025- कलेक्टर संबित मिश्रा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यो की विस्तृत समीक्षा करते हुए विभागवार कार्यो की प्रगति की जानकारी ली तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में […]

You May Like