राष्ट्र प्रेम से सराबोर होकर जिले भर में निकली तिरंगा यात्रा

जिले के सभी पंचायतों और नगरीय क्षेत्रों में विशाल जनसमुदाय ने तिरंगा यात्रा में भाग लेकर देशभक्ति का दिया परिचय

आपरेशन सिंदूर के सफलता पर सशस्त्र बलों अर्धसैनिक बल एवं भारतीय सेना के जवानों का किया आभार

बीजापुर 17 मई 2025/ आपरेशन सिंदूर के सफलता पर “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक “के बैनर तले जिले भर में विशाल जनसमुदाय द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया जिसमें जिले के सभी पंचायतों एवं नगरीय -निकाय में सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और देशभक्ति का परिचय दिया।हम सेना के साथ है और आपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र का बैनर लेकर भारत की जीत, सशस्त्र बलों की सुरक्षा और सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों को धन्यवाद देने तख्तियां हाथ में लेकर राष्ट्र प्रेम और देशभक्ति के नारे लगाते हुए भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। बीजापुर शहर में नगरपालिका परिषद से तिरंगा यात्रा का प्रारंभ होकर पुराना पेट्रोल पंप, कलेक्टोरेट परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर होते हुए वापस नगरपालिका पहुंचे। उक्त यात्रा में पुलिस जवानों, जनप्रतिनिधि गण, अधिकारी कर्मचारियों सहित जनसामान्य और मीडिया प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता सोम पुजारी ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने देश की सुरक्षा पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले भारतीय सेना अर्धसैनिक बल एवं सशस्त्र बलों के अदम्य साहस और वीरता का स्मरण कराते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में में आतंकवादियों के कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया और देश के माता-बहनों को न्याय दिलाने सफलता पूर्वक आपरेशन सिंदूर का अभियान चलाया और आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल आपरेशन सिंदूर और तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यात्रा में शामिल समस्त जनप्रतिनिधियों, पुलिस जवानों एवं अधिकारी कर्मचारी मीडिया प्रतिनिधी तथा आम नागरिकों का आभार व्यक्त किया ।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीजापुर के युवा हिमाचल प्रदेश के प्लेस ऑफ़ पॉसिबिलिटीज यूथ फेस्टिवल 2025 मे चमके

Sat May 17 , 2025
बीजापुर 17 मई 2025/बीजापुर की युवा टीम को हिमाचल प्रदेश के मध्य में आयोजित प्लेस ऑफ पॉसिबिलिटी यूथ फेस्टिवल में एक असाधारण और जीवन बदल देने वाला अनुभव मिला। राजसी पहाड़ों और भारत और दुनिया भर से युवा दिमागों के एक जीवंत समुदाय से घिरे, यहाँ उनका समय सीखने, हँसी […]

You May Like