शिक्षक समयबध्य स्कूल में उपस्थिति के साथ गुणवत्ता में सुधार करें- रमेश निषाद 

विकास खंड स्तरीय 4 दिवसीय एफ.एल.एन.(FLN) आधारित प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

बीजापुर। निपुण भारत मिशन के तहत राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार और जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद के मार्गदर्शन में डीएमसी विजेंद्र राठौर,संकुल प्राचार्य प्रभाकर शर्मा,शरद सोनवानी बीआरसी बी.आर.साहनी की उपस्थिति में विकास खंड स्तरीय चार दिवसीय एफ.एल.एन (FLN)आधारित प्रशिक्षण में जोन चेरपाल के लगभग 80 व जोन बीजापुर के 106 प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों व मास्टर ट्रेनर की उपस्थिति में चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

संकुल समन्वयक राजेश मिश्रा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने शिक्षकों को नई शिक्षण गतिविधियों से पढ़ाने और पाठ्यक्रम को रोचक बनाने के लिए बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने कि जानकारी दी,एफएलएम एवं नवाजतन प्रशिक्षण से शिक्षकों की शैक्षणिक गुणवत्ता में परिवर्तन आएगा,सभी शिक्षकों को शिक्षक संदर्शिका तथा वर्क बुक का सही प्रकार से प्रयोग करने कहा गया।

पुस्तकों के साथ शिक्षक संदर्शिका और अभ्यास पुस्तिका को जोड़ा गया है,साथ ही समयावधि के साथ ट्रेकर की व्यवस्था की गई है,ताकि जाना जा सके कि शिक्षक ने अभी तक कितने बच्चो को कौन कौन सी गतिविधि करवाई है ताकि बच्चों में भाषाई और गणित दक्षता का विकास हो सके।अलग-अलग विषय समझाने के लिए शिक्षकों ने स्वयं कई टीएलएम सामग्री बनाई और उसका प्रदर्शन किया। जिला शिक्षा अधिकारी  रमेश निषाद ने शिक्षकों को समयबध्य स्कूल में उपस्थिति के साथ गुणवत्ता सुधार करने की बात कही,अनुशासनहीनता न बरतने की समझाइश देते हुए ईमानदारी से कर्तव्य पालन हेतु कहा,वही जिला परियोजना समन्वयक विजेंद्र राठौर ने बुनियादी भाषाई कौशल और गणितीय ज्ञान को सभी बच्चो को सिखाने पर बल दिया।इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर राजेश सिंह,किरण कावरे,बल्लूराम नेताम,दिलीप दुर्गम,हितेंद्र दुर्गम,राजेंद्र ठाकुर संकुल समन्वयक विजेंद्र सिंह भदोरिया,रमन झा,रामशरण मांझी, लोकेश्वर सिंह चौहान,एम गट्टैया,उपस्थित थे

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बासागुड़ा में मना "बाल श्रम निषेध दिवस"

Mon Jun 24 , 2024
बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूता बीजापुर 24 जून 2024- जिला के विकासखण्ड उसूर के आवापल्ली/बासागुड़ा में बालश्रम निषेध अंतर्गत राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार 21 जून 2024 से कलेक्टर अनुराग पाण्डेय द्वारा “बालश्रम निषेध दिवस” पर बचपन लौटाये, काम काम छुड़ाये, पाठशाला में लाये, उज्जवल भविष्य बनाये, चलाने के लिये […]

You May Like