घबराए अधिकारी, पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
बीजापुर। पोटा केबिन की छात्रा को पेट में दर्द होने से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया, जहां छात्रा ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया, सूचना मिलने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गई, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर छात्रा से मुलाकात की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गंगालूर हाई स्कूल छात्रावास पोटा केबिन मैं रहकर पढ़ाई करने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा उम्र 20 वर्षीय को पेट में असहनीय पीड़ा होने पर उपचार के लिए गंगालूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया गया डॉक्टर एवं स्टाफ द्वारा मेडिकल जांच करने पर उनके खुश फाख्ता हो गए। क्योंकि छातत्रा गर्भवती थी, प्रसव पीड़ा को देखते हुए डॉक्टर और तत्काल छात्रा का प्रसव कराया और इसकी जानकारी, जिला एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लगते ही उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गया , आनन फानन में गंगालूर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अधिकारियों का हुजूम लग गया। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला जिला शिक्षा अधिकारी ने पोटा केबिनेट अधीक्षिका अंशु मिंज को तत्काल निलंबित कर दिया है
–————————————————————-
सूचना के बाद मैं गंगालूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा हूं, छात्रा के माता -पिता भी साथ में मौजूद है, बताया जा रहा है कि छात्रा का बीजापुर के किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग है उस युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है मामले की पूरी जानकारी होने के बाद ही इस मामले में आगे कुछ कहा जा सकता है।
बलिराम बघेल
जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर