रायपुर: सेन समाज की गौरव बस्तर छेत्र मे उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने हेतु काजल सांडील्य् को आज छत्तीसगढ़ रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मान समारोह में लावण्या फाउंडेशन द्वारा बस्तर क्षेत्र में समाजिक उत्कृष्ट कार्य एवं आज के कार्यक्रम में सबसे कम उम्र में अपनी पहचान बनाने हेतु रायपुर एएसपी राजश्री मिश्रा, दुर्गा कॉलेज प्रिंसिपल एवं फाउंडेशन मेम्बर्स द्वारा सम्मान किया गया, ज्ञात हो की प्रदेश भर से हजारों की प्रविष्टि आई थी जिसमे मात्र ५१ उत्स्कृष्ट कार्य करने वाले विविध छेत्र के महिला समाजसेवियों को सम्मानित किया गया है।
समस्त सेन संगवारी समिति और कर्मचारी अधिकारी मंच के सदस्यो की ओर से सेवा निवृत्त शिक्षिका केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर मे पदस्थ डॉक्टर सुषमा श्रीवास (पंड्या) को बहुत बहुत बधाई एवं साधुवाद