रजत महोत्सव की जगमगाहट, बीजापुर ने मनाया राज्योत्सव

छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर दी शुभ शुरुआत, लोकसंस्कृति और उत्साह से सराबोर रहा आयोजन

बीजापुर 03 नवम्बर 2025- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बीजापुर के मिनी स्टेडियम में जिला स्तरीय राज्योत्सव का भव्य आयोजन गरिमामय एवं उल्लासमय वातावरण में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि बस्तर सांसद महेश कश्यप ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में लोक संस्कृति की झलक और पारंपरिक रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। बीजापुर के जनप्रतिनिधि गण, अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकारगण एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना दिवस रजत महोत्सव को हर्षोल्लास और गौरव के साथ मनाया।अपने उद्बोधन में सांसद महेश कश्यप ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ वासियों के सर्वांगीण विकास के लिए इस राज्य की स्थापना की थी।

उन्होंने कहा कि 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ था और आज यह 25 वर्षों की गौरवशाली विकास यात्रा पूरी कर चुका है। सांसद कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में पूरा प्रदेश रजत महोत्सव को गौरवपूर्ण ढंग से मना रहा है। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ तीव्र गति से “विकसित छत्तीसगढ़” बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है और शासन की सभी महत्वाकांक्षी योजनाएँ अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रही हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में बिजली, पानी, सिंचाई, शिक्षा, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, सड़क और परिवहन सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। जलजीवन मिशन के तहत हर घर तक नल से जल पहुँचाया जा रहा है। किसानों को उनकी उपज का 3100 रूपये प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य और प्रति एकड़ 21 क्विंटल की खरीदी की जा रही है।

राज्य की मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए ‘महतारी वंदन योजना’ का लाभ बड़ी संख्या में महिलाओं तक पहुँच रहा है। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की मंशानुरूप “हर व्यक्ति को पक्का आवास” देने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ को सर्वाधिक आवास स्वीकृत हुए हैं और निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है। तेंदू पत्ता संग्राहकों से अब 5500 रुपए प्रति मानक बोरा के दर से उनके आर्थिक स्थिति में व्यापक सुधार।

सांसद कश्यप ने कहा कि बीजापुर जिले का गठन मई 2007 में हुआ, जो पूर्व में दंतेवाड़ा जिले का हिस्सा था। जिला बनने के बाद यहाँ के लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। वर्तमान में बीजापुर में चार अनुभाग, छह तहसील एवं चार विकासखंड हैं, जिससे नागरिकों को शासकीय योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल रहा है। बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, बिजली, पानी, मोबाईल नेटवर्क के विस्तार से बीजापुर जिले का स्वरूप अब बदल रहा है। पर्यटन के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति हो रही है।

उन्होंने बताया कि बीजापुर अब घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र से सामान्य क्षेत्र की ओर अग्रसर है। छत्तीसगढ़ शासन की ‘नियद नेल्लानार योजना’ के तहत पुलिस सुरक्षा कैंपों की स्थापना से अंदरुनी क्षेत्रों में सड़क बिजली पानी राशन दुकान स्कूल अस्पताल आंगनबाड़ी बनाए जा रहे है नागरिक सुविधाओं की पहुंच सुगम हुई है। अंत में उन्होंने कहा कि “बस्तर अब सुरक्षा, शांति और विकास के पथ पर अग्रसर है।”तीरंदाजी व्हालीबाल प्रतियोगिता भव्य आयोजन राज्योत्सव मैदान में हुआ जिसमें सांसद ने रोमांचक मैच देखे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

कलेक्टर संबित मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ बदलते बीजापुर के विषय में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत कर बीजापुर को प्राप्त हो रही उपलब्धियों से अवगत कराया।कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि जिलाराम राना, घासीराम नाग सहित कलेक्टर संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डाॅ. जितेन्द्र यादव, डीएफओ रंगानाथा रामाकृष्णा वाय, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता चैबे, अपर कलेक्टर भूपेन्द्र अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर जागेश्वर कौशल, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी राज्योत्सव नारायण प्रसाद गवेल सहित जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like