बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा, पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी एक ही ट्रैक पर आ गई,पायलट की हुई मौत

बिलासपुर। स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी एवं मेमू लोकल के टकराव की एक अप्रत्याशित घटना हुई है ।दुर्घटना में प्रभावित व्यक्तियों के लिए निम्न अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है । मृतकों (casualties) के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख तथा सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी ।

रेल प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिए गए हैं । वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं तथा घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है । रेलवे प्रशासन प्रभावित यात्रियों को हरसंभव सहायता एवं समन्वय प्रदान कर रहा है ।

इस घटना की विस्तृत जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (Commissioner of Railway Safety – CRS) स्तर पर कराई जाएगी, ताकि कारणों की समुचित जांच कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें ।

यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं :—

 

आपातकालीन संपर्क:

• बिलासपुर – 7777857335, 7869953330

• चांपा – 8085956528

• रायगढ़ – 9752485600

• पेंड्रा रोड – 8294730162

• कोरबा – 7869953330

• उसलापुर – 7777857338

यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । रेल प्रशासन स्थिति पर निरंतर नजर रखे हुए है और समुचित राहत, बचाव एवं सहायता सुनिश्चित कर रहा है ।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

13 साल बाद दूसरा बड़ा हादसा, दीपावली पर्व की वो शाम सिरगिट्टी रेलवे फाटक की घटना, फिर जेहन में हुई ताज़ा

Tue Nov 4 , 2025
बिलासपुर। यात्रियो से भरी पैसेंजर ट्रेन की टक्कर तेज रफ़्तार माल गाड़ी से हुई, हादसे में पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे प्रभावित हुये हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में 2 दर्जन से ज़्यादा यात्री घायल हो गये। मौके पर पुलिस और रेलवे की टीम पहुंची है। रेस्क्यू जारी […]

You May Like