बीजापुर 13 जून 2025 सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले के पहुंचविहीन केंद्र दारेली जो नियद नेलानर अंतर्गत चयनित है उक्त ग्रामों में ट्रैक्टर के माध्यम से राशन सामग्री मूल पंचायत में भंडारण कर वितरण कराया जा रहा है शासन की अति महत्वपूर्ण योजना पीडीएस का लाभ लोगों को अंदरूनी क्षेत्रों में भी मिलने लगा है। ज्ञात हो कि शासन की अति महत्वपूर्ण योजना नियद नेलानर के तहत अंरदरुनी क्षेत्र में पीडीएस का लाभ दिलाने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में जहां सड़क मार्ग नहीं है वहां पर भी ट्रैक्टर के माध्यम से राशन मूल पंचायत में पहुंचा कर वितरण किए जाने के कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देश पर चार माह का राशन सामग्री ट्रैक्टर के माध्यम से भंडारण कर वितरण कराया जा रहा है जिससे ग्राम ग्रामवासी मूल पंचायत में राशन मिलने पर बहुत ही खुश हैं ।
जिले के खाद्य अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल ने बताया कि बीजापुर जिले में 70 पहुंचविहीन केंद्र चिन्हांकित किए गए हैं जहां पर बारिश के दौरान आवागमन बाधित होता है सड़क मार्ग नहीं है ऐसे चयनित स्थलों पर खाद्यान्न का एक मुक्त भंडारण कर 4-6 माह का कार्ड धारी उपभोक्ताओं को राशन सामग्री वितरण किया जाता है जिससे उन्हें नदी नालों पर पार करके राशन लेने की आवश्यकता न हो एवं एकमुस्त राशन उन्हें मिल पाता है जिले में चयनित दुकानों में राशन सामग्री का भंडारण वितरण का कार्य उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से किया जा रहा है
जिले में नियद नेल्लानार योजना प्रारंभ होने के बाद 22 दुकानों को उनके मूल पंचायत में शिफ्ट कर राशन सामग्री कार्डधारियों को मूल पंचायत में उपलब्ध कराया जा रहा है उन स्थानों के लिए जिला खनिज न्यास निधि एवं अन्य विभाग योजनाओं से 36 गोदाम स्वीकृत कर निर्माण का कार्य कराया जा रहा है आगामी बारिश के पश्चात गोदाम निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया जाएगा एवं पहुंचविहीन दुकानों की संख्या भी अगले वर्ष कम हो जाएगी खाद्य अधिकारी गवेल ने बताया कि 22 दुकाने ऐसे हैं जो 20 से 25 किलोमीटर दूर तक पैदल/बैलगाडी लेकर जाना पड़ता था एडापल्ली बडेकाकलेड कोण्डापल्ली चिल्कापल्ली पाकेला, पुजारीकांकेर, कावड़ गांव पीडिया, छुटवाही, धर्माराम, केरपे, जैसे गांव में राशन सामग्री पंचायत में भंडारण कर वितरण कराया जा रहा है जिसे अंदरूनी ग्रामों में भी शासन की अति महत्वपूर्ण योजना पीडीएस का लाभ लोंगो को मिल रहा है जिससे राशनकार्डधारी उपभोक्ता एवं ग्रामवासियो में शासन/प्रशासन के प्रति विश्वास जागृत हुआ है।