चेरपाल एवं तर्रेम में लगा समाधान शिविर

पुलिया निर्माण के स्वीकृति सहित प्राप्त आवेदनों का हुआ निराकरण

बीजापुर 20 मई 2025- सुशासन तिहार अर्न्तगत उसूर ब्लॉक के तर्रेम एवं बीजापुर ब्लॉक के चेरपाल में सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में हजारों की संख्या में ग्रामीण लाभान्वित हुए। तर्रेम क्लस्टर में ग्राम पंचायता तर्रेम, कोण्डापल्ली, गगनपल्ली, पुसबाका, चिपुरभट्टी, चिन्नागेलूर एवं चेरपाल क्लस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत चेरपाल, पालनार, तोड़का, पदेड़ा, पेदाकोरमा, कड़ेनार, रेड्डी, पदमूर एवं ग्राम पंचायत कमकानार के ग्रामीण शामिल हुऐ।

तर्रेम क्लस्टर में आयोजित शिविर के माध्यम से कुल प्राप्त 825 आवेदनों का निराकरण किया गया। वहीं ग्रामीणों की मांग पर 3 मीटर स्पॉन पुलिया मुख्यमार्ग से कुरूसपारा तर्रेम एवं आरसीसी स्लैब पुलिया, पुलिया निर्माण कार्य, 2 मीटर मुख्यमार्ग से तुर्रे पारा की स्वीकृति समाधान शिविर में दी गई। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष उसूर सुश्री पूर्णिमा तेलम ने ग्रामीणों को शासन के लिए प्रेरित किया।

वहीं चेरपाल में आयोजित शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती माताओं की गोद भराई एवं दो बच्चों का अन्नप्राश कराया गया। शिविर के माध्यम से विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों के योजनाओं का प्रदर्शन कर आवश्यक जानकारी प्रदान करते हुऐ लाभार्थी बनने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया एवं पात्र हितग्राहियों को शिविर के माध्यम से उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा सामग्री, चेक, सहायक उपकरण वितरण जैसे विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अमृत भारत स्टेशनों की नई पहचान - पुनर्विकसित अम्बिकापुर स्टेशन

Tue May 20 , 2025
प्रधानमंत्री 22 मई को अम्बिकापुर सहित देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का करेंगे उद्घाटन  बिलासपुर – 20 मई 2025। भारतीय रेल को देश की जीवन रेखा माना जाता है, और रेलवे स्टेशन किसी भी शहर की पहचान का केंद्र होते हैं। अधिकतर स्टेशन शहर के बीचोंबीच स्थित होते हैं, […]

You May Like