ओपीडी पर्ची के लिए लंबी कतार में खड़े रहने से मिलेगी निजात

मोबाइल एप “आभा” के जरिए हो सकेगा रजिस्ट्रेशन 

बीजापुर 28 मई 2024- जिला अस्पताल में अब मरीजों को ओपीडी पर्ची के लिए लाइन लगाने की जरूरत नहीं हैं मरीज या परिजन घर बैठे ही मोबाइल एप (आभा) के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या इसके लिए एप के क्यूआर कोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं एवं उसमें जो टोकन नम्बर मिलेगा उसे संबंधित अस्पताल के ओपीडी कक्ष में दिखाकर जल्द से जल्द अपना ओपीडी पर्ची प्राप्त कर सकते हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा एक मोबाइल एप (आभा) तैयार किया है। इसका उपयोग कर मरीज या परिजन अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। खास बात यह है कि इस एप में मरीज का एक आभा कार्ड बनेगा जिसमें यूजर्स को एक 14 डिजिट का कार्ड मिलेगा। इसमें मरीज के हेल्थ डायग्नोस्टिक व दवाई की पूरी जानकारी भी होगी। इससे कहीं पर भी किसी भी डॉक्टर द्वारा हिस्ट्री जानने में कोई दिक्कत नहीं होगी। स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण और आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत इस एप के उपयोग के लिए जोर दिया जा रहा है। इसके तहत यूजर्स को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इसके तहत कोई भी व्यक्ति आभा कार्ड बनवा सकते हैं। इसमें पंजीयन के लिए मरीज या परिजन को एप या जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज के एप का क्यूआर कोड का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

आसान है इस एप का उपयोग करना- जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. वाय के ध्रुव ने बताया कि आभा एप का उपयोग कोई भी स्मार्ट मोबाइल धारक कर सकता है। एप या क्यूआर कोड के माध्यम से रजिस्टर्ड ऑप्शन में जाकर अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नम्बर दर्ज कर रजिस्टर्ड करें। इसके बाद ओटीपी सत्यापन होगा और उपयोगकर्ता को अपना नाम, लिंग, जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर व ईमेल का विवरण देना होगा। इस एप से संबंधित क्यूआर कोड जिला अस्पताल में चस्पा किया गया है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मतगणना के लिए गणना सुपरवाईजरों, सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रथम चरण प्रशिक्षण

Wed May 29 , 2024
प्रशिक्षण में भलिभांति से मतगणना की प्रक्रिया को समझने और सभी प्रकार के शंकाओं का समाधान कर निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ दायित्वों को निर्वहन करें -कलेक्टर बीजापुर 29 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतगणना कार्य के लिए कलेक्टोरेट स्थित इन्द्रावती सभाकक्ष में गणना सुपरवाईजर, सहायकों तथा माइक्रो […]

You May Like