मतगणना के लिए गणना सुपरवाईजरों, सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रथम चरण प्रशिक्षण

प्रशिक्षण में भलिभांति से मतगणना की प्रक्रिया को समझने और सभी प्रकार के शंकाओं का समाधान कर निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ दायित्वों को निर्वहन करें -कलेक्टर

बीजापुर 29 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतगणना कार्य के लिए कलेक्टोरेट स्थित इन्द्रावती सभाकक्ष में गणना सुपरवाईजर, सहायकों तथा माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय की मौजूदगी में आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत पूरी सतर्कता से त्रुटिरहित मतगणना दायित्व को निर्वहन करने के निर्देश दिए। मतगणना हेतु कंट्रोल यूनिट का हेण्ड्स ऑन भी करवाया गया।

प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि निर्वाचन दायित्व में मतगणना कार्य भी महत्वपूर्ण है इस दायित्व को निभाने के लिए जो अवसर मिला है, उसे समन्वय एवं तालमेल के साथ संपन्न करने के लिए प्रशिक्षण में बताए गए नियमों एवं निर्देशों को गंभीरतापूर्वक समझें और प्रत्येक बारिकी को सीखें, ताकि अपने निर्धारित दायित्वों को पूरी तत्परता से निर्वहन कर सकें।

 किसी भी प्रकार की शंका होने पर बेझिझक सवाल करें और पूर्ण रूप से प्रशिक्षित होकर दिए गए दायित्वों का निर्वहन निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ करें। बीजापुर जिले के मात्र विधानसभा 89 बीजापुर के ईव्हीएम मतों की गणना 14 टेबल में किया जाएगा।

मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना के पूर्व की तैयारी, मानव संसाधन एवं अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था, इव्हीएम से मतगणना की प्रक्रिया, मतगणना व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। मतगणना दिवस के दिन स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष में अपेक्षित नियमों के पालन के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में कंट्रोल यूनिट के मतों की गणना की संपूर्ण प्रक्रिया को सरलता से समझाया गया। वहीं मतगणना दलों के शंकाओं का समाधान किया गया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर कैलाश वर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी जागेश्वर कौशल,उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल, डिप्टी कलेक्टर उत्तम सिंह पंचारी, विकास सर्वे मास्टर ट्रेनर रहंगडाले सहित अधिकारी कर्मचारी मास्टर ट्रेनर्स इत्यादि उपस्थित थे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीजादूतीर स्वयंसेवकों ने उठाया बीड़ा: माहवारी स्वच्छता पर सामुदायिक जागरूकता अभियान

Thu May 30 , 2024
माहवारी स्वच्छता दिवस पर जिले में सामुदायिक जागरूकता अभियान का सफल आयोजन बीजापुर 30 मई 2024/ कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में 15 से 30 मई तक जिले में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस पखवाड़े के दौरान, ब्लॉक भैरमगढ़, उसूर, […]

You May Like