वन मंत्री ने बस्तर विकासखंड में 10 करोड़ रूपए से अधिक लागत के 12 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

जगदलपुर। वन मंत्री केदार कश्यप ने बस्तर विकासखंड के ग्राम पंचायत मांदलापाल, सिवनी एवं सोनारपाल में विधायक निधि सहित अन्य मद से स्वीकृत विकास कार्यों में 10 करोड़ रूपए से अधिक लागत के 12 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजनका लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में नई सरकार के गठन के उपरांत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार सांय सांय काम कर रही है। सरकार 3100 रुपये में क्विंटल दर से धान खरीदी कर रही है,तेंदूपत्ता 5500 रुपये मानक बोरा में खरीदी कर रही और बोनस अलग से दिया जा रहा है । इसके अलावा महतारी वंदन योजना का लाभ माताओं बहनों को मिल रहा है।सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी को लाभ मिल रहा है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप और अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि सहित जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, डीएफओ उत्तम गुप्ता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वन मंत्री कश्यप ने मांदलापाल में 03 पुलिया निर्माण, सामुदायिक भवन, रंगमंच निर्माण और कोदई मातागुड़ी निर्माण हेतु लगभग 31 लाख 50 हजार रूपए राशि के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसके उपरांत ग्राम सिवनी में 07 करोड़ 62 लाख 21 हजार रूपए की लागत से एनीकट तटरक्षक निर्माण, मातागुड़ी रोड़ में पुल निर्माण व रंगमंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। साथ ही सोनारपाल में 03 करोड़ 04 लाख 07 हजार रूपए की लागत से पुल-पुलिया सहित सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन एवं पुलिया निर्माण का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं के अन्तर्गत सामग्रियों का वितरण किया गया।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा बताये छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी कब लागू होगी - दीपक बैज

Sat Jun 22 , 2024
भाजपा अपना स्टैंड क्लीयर करे भाजपा सरकार शराब की काली कमाई में डूबी है रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि शराब बंदी को लेकर पांच सालों तक हल्ला मचाने वाले भाजपाई बतायें शराबबंदी कब होगी? भाजपा के हर छोटे बड़े नेता ने जनता के बीच घूम-घूम कर […]

You May Like