जगदलपुर। अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग जानकारी देते हुए बताया कि सूचना प्राप्त हुआ था कि तीन लडके पतला दुबला उम्र लगभग 18-19 वर्ष जिसमें से एक लड़का लाल चेक दार शर्ट, दूसरा लड़का सफ़ेद चेक दार शर्ट तथा तीसरा लड़का क्रीम कलर की शर्ट पहने है, जो नया बस स्टैंड में सुलभ शौचालय के पास है, जो बारी बारी फ्रेश हो रहे है, जो अपने कब्जे में तीन पिट्टू बैग रखे है, जिसमें नशे के रूप में उपयोग होने वाले मादक पदार्थ गांजा रखे हैं थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा बस स्टैंड जगदलपुर में पहुंचकर घेराबंदी कर, संदेह के आधार पर बताये हुलिया के तीन लडके सुलभ शौचालय के पास मिलने पर तीनों लड़को को पकड़कर, पूछताछ करने पर अपना अपना नाम 1. सुग्रीम सिंह 2. राजबली सिंह कुसरो 3. योगेश सिंह कुसरो तीनों निवासी ग्राम ठाड़ी पथर थाना कुसमी जिला सिद्धि म. प्र. का होना बताये जिनके पास में रखे तीन पिट्टू बैग की तलाशी लेने पर लगभग 47 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिसके संबंध में पूछताछ करने पर तीनों संदेहियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया जो संदेहियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करना पाए जाने तथा NDPS एक्ट के तहत अपराध घटित करना स्वीकार करने से उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा को आरोपियों के कब्जे से जप्त कर धारा 20(B ) NDPS एक्ट के तहत विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक – लीलाधर राठौरउ नि. – अरुण मरकाम स उ नि – सतीश श्रीवास्तव प्र.आर. – पवन श्रीवास्तव आरक्षक – प्रकाश नायक, भैरव सिन्हा, त्रिनाथ कश्यप, होरी लाल आर्मो