जागदलपुर में सर्वाधिक सर्जरी करने वाली डॉक्टर सरिता थॉमस को स्वर्ण पदक

जगदलपुर- जगदलपुर के प्रतिष्ठित शल्य चिकित्सक, डॉ. सरिता थॉमस, को हाल ही में सर्वाधिक सर्जरी करने के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है। डॉ. थॉमस ने पिछले वर्ष 2700 से अधिक सफल सर्जरी करके यह अद्वितीय उपलब्धि हासिल की है, जो चिकित्सा क्षेत्र में उनकी समर्पण और उत्कृष्टता को दर्शाता है।

डॉ. थॉमस ने अपनी सेवाएं जगदलपुर के महारानी अस्पताल में देना शुरू किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को देखते हुए, न केवल जटिल शल्य चिकित्सा में महारत हासिल की, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदूर ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस अवसर पर डॉ. थॉमस ने कहा, “यह पुरस्कार न केवल मेरी बल्कि हमारी पूरी चिकित्सा टीम की मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है। हमारा उद्देश्य हमेशा से ही मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना रहा है।”

डॉ. थॉमस के इस उपलब्धि पर उन्हें स्थानीय समुदाय, सहकर्मियों और स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा बधाई दी गई। उनका यह सम्मान भविष्य में भी चिकित्सा क्षेत्र में उच्च मानदंड स्थापित करने के लिए प्रेरित करेगा। डॉ. थॉमस का यह योगदान न केवल जागदलपुर बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है।

जहाँ एक तरफ स्वास्थ सेवाओ से लोग परेशान है वही दूसरी तरफ बस्तर जैसे क्षेत्र मे कम सुविधा के चलते कड़ी मेहनत और अपने काम को अपना लक्ष्य समझकर प्रदेश मे बस्तर की बेटी डॉ सरिता थॉमस सरकारी क्षेत्र की पहली डॉक्टर बनीं है, जिन्हें नेत्र सर्जन द्वारा सबसे अधिक सर्जरी करने के लिए 24 सालों के इतिहास में पहली बार छत्तीसगढ़ राज्य नेत्र रोग सोसायटी द्वारा बिलासपुर मे प्रतिष्ठित डॉ . सुभाष मिश्रा पुरस्कार स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। यह पहला मौका है जब सरकारी क्षेत्र के किसी डॉक्टर को यह पुरस्कार दिया गया है यहाँ बस्तर और महारानी हॉस्पिटल के लिए बहुत गर्व की बात है,*

डॉ. सरिता थॉमस की इस उल्लेखनीय सफलता ने जगदलपुर की चिकित्सा सेवाओं को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उनके समर्पण और परिश्रम के कारण, जगदलपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमक रहा है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जगदलपुर के राजनीति विज्ञान विभाग ने ग्राम पंचायत पोटानार में किया शैक्षणिक सह समाज विस्तारक कार्यक्रम का आयोजन।

Mon Dec 23 , 2024
जगदलपुर। शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जगदलपुर के एम.ए. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा एक शैक्षणिक सह समाज विस्तारक कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोटानार का भ्रमण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता फैलाना और लोकतंत्र के महत्व को समझाना था। कार्यक्रम के दौरान […]

You May Like