चोरी के एक आरोपी को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार

बोधघाट थाना क्षेत्र का है मामला

लैपटॉप तथा मोबाइल तथा नगदी रकम को किया था चोरी

चोरी किए गए लैपटॉप तथा मोबाइल कीमती 50,000/ तथा नगदी रकम 600/ कुल 50,600/ को किया गया बरामद

जगदलपुर- अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग ने जानकारी देते हुए बताया  कि थाना बोधघाट में प्रार्थी अभिषेक सिंह पिता राम सुभग सिंह ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.03.24 के रात्री करीबन 03:00 बजे प्रार्थी के बस स्टैंड के सामने स्थित किराना दुकान में पीछे के दरवाजा तोड़कर कोई अज्ञात चोर दुकान में रखे एक लेनेवो कम्पनी का लैपटॉप कीमती करीबन 35,000/ तथा एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल कीमती करीबन 15,000/ तथा नगदी रकम 600/ को चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट थाना बोधघाट में अपराध क़ायम कर तत्काल में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया, उक्त टीम के द्वारा आसपास के सभी संदेहियों के संबंध में पूछताछ किया गया जो मुखबिर द्वारा पता चला कि उसी मोहल्ले का रहने वाला विक्रम सिंग एक लैपटॉप और मोबाइल को बेचना चाह रहा है की सूचना तथा संदेह के आधार पर दुर्गेश दहिया पिता संतोष दाहिया उम्र 21 वर्ष निवासी संतोषी वार्ड खत्री गली जगदलपुर से पूछताछ किया गया उक्त संदेही के द्वारा दिनांक समय को अपराध घटित करना कबूल करते हुए चोरी किये हुए लैपटॉप, मोबाइल तथा 600/ नकदी रकम को आरोपी के कब्जे से बरामद कर जप्त कर आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 18.03.25 को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया जा रहा ।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

2024-25 में अप्रैल से फरवरी तक 11,581 करोड़ रुपये का खनिज राजस्व अर्जित

Tue Mar 18 , 2025
44 खनिज ब्लॉकों की सफलतापूर्वक ई-नीलामी: देश में पहली बार खनिज लिथियम ब्लॉक की सफलतापूर्वक नीलामी बैलाडीला क्षेत्र में तीन नए लौह अयस्क ब्लॉकों की ई-नीलामी प्रक्रिया जारी बिलासपुर ,18 मार्च 2025/मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पारदर्शी खनन नीति, ई-नीलामी, डिजिटल निगरानी और पर्यावरण-संवेदनशील खनन रणनीतियों […]

You May Like