सुशासन साप्ताह पर आयोजित कार्यक्रम में मिला पालम-धर्माबेड़ा को मिला 12 किलोमीटर पक्की सड़क का सौगात

जगदलपुर  विकासखंड लोहड़ीगुड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत पालम में आयोजित ब्लॉक स्तरीय सुशासन के एक वर्ष के कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पालम ,ककनार,महिमा, धर्माबेड़ा से हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए ।उक्त कार्यक्रम में संसद बस्तर श्री महेश कश्यप, विधायक चित्रकोट श्री विनायक गोयल के द्वारा पालम से धर्माबेड़ा तक का पक्की सड़क 12 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत का भूमिपूजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में सांसद और विधायक ने सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए सभा को संबोधित किए। सुशासन कार्यक्रम में विष्णु की पाती का वाचन, सुशासन संकल्प सभी ग्रामवासियों को दिलाया गया। साथ ही महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़, रस्साकस्की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सांसद एवं विधायक द्वारा ग्राम के वृद्धजनो को श्रीफल एवं साल भेंटकर सम्मानित किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास की चाबी एवं स्वीकृति प्रमाण पत्र, स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किए। कार्यक्रम में गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिक गण सहित एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री शंकर लाल सिन्हा,तहसीलदार श्री कैलाश पोयाम,जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनेश्वर पांडे सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जागदलपुर में सर्वाधिक सर्जरी करने वाली डॉक्टर सरिता थॉमस को स्वर्ण पदक

Mon Dec 23 , 2024
जगदलपुर- जगदलपुर के प्रतिष्ठित शल्य चिकित्सक, डॉ. सरिता थॉमस, को हाल ही में सर्वाधिक सर्जरी करने के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है। डॉ. थॉमस ने पिछले वर्ष 2700 से अधिक सफल सर्जरी करके यह अद्वितीय उपलब्धि हासिल की है, जो चिकित्सा क्षेत्र में उनकी समर्पण और उत्कृष्टता […]

You May Like

Breaking News