ओबीसी के अधिकारों पर हमले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का विरोध

जगदलपुर, बस्तर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर नगर निगम चुनाव में ओबीसी वर्ग के अधिकारों में कटौती की भाजपा सरकार की साजिश के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने कड़ा विरोध जताया है। पार्टी के नेता श्री समीर खान ने आरोप लगाया कि 2010 की जाति जनगणना के आधार पर ओबीसी के लिए आरक्षित 12 सीटों को घटाकर 9 कर देना ओबीसी वर्ग के अधिकारों को खत्म करने का सुनियोजित प्रयास है।

खान ने कहा, “यह कदम भाजपा की ओबीसी विरोधी नीति का स्पष्ट प्रमाण है। भाजपा सरकार ने जानबूझकर ओबीसी वर्ग को उनके अधिकारों से वंचित करने का प्रयास किया है। यह न केवल एक राजनीतिक चाल है, बल्कि यह सामाजिक न्याय के सिद्धांतों का भी उल्लंघन है।”आम आदमी पार्टी ने इस निर्णय की कड़ी निंदा की है और इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया है। श्री समीर खान ने कहा कि पार्टी ओबीसी वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी और इस अन्याय के खिलाफ जमीनी स्तर पर संघर्ष करेगी।उन्होंने आगे कहा, “हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी ओबीसी वर्ग के साथ खड़ी है। उनके अधिकारों को दबाने की हर साजिश का डटकर मुकाबला करेगी। हम छत्तीसगढ़ की जनता से अपील करते हैं कि वे इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं।”आम आदमी पार्टी ने यह भी ऐलान किया है कि यदि भाजपा सरकार इस निर्णय को वापस नहीं लेती है, तो बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरनार ने एन.एम.डी.सी. विनिवेशीकरण,अधूरा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल,सी.एस.आर. फण्ड और स्थानीय रोजगार को लेकर किया एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

Sat Dec 21 , 2024
अस्पताल प्रोजेड को रद्द करना प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति गंभीर नहीं होने का प्रत्यक्ष उदाहरण: सुशील मौर्य भाजपा सरकार ने बस्तरवासियों को सिर्फ छला,विकास कार्य से रखा वंचित: लेखन बघेल जगदलपुर!  बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य व पूर्व विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन के नेतृत्व […]

You May Like

Breaking News