अस्पताल प्रोजेड को रद्द करना प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति गंभीर नहीं होने का प्रत्यक्ष उदाहरण: सुशील मौर्य
भाजपा सरकार ने बस्तरवासियों को सिर्फ छला,विकास कार्य से रखा वंचित: लेखन बघेल
जगदलपुर! बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य व पूर्व विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरनार में एनएमडीसी प्लांट के समक्ष कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा कोपागुडा में एनएमडीसी द्वारा बनाए जाने वाले सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल को भाजपा सरकार द्वारा निरस्त करने के विरुद्ध, स्थानीय बस्तरिया युवाओं को रोजगार की मांग,सी.एस.आर. फण्ड व विनिवेशीकरण के नाम पर निजीकरण करने के विरुद्ध प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर एनएमडीसी अध्यक्ष व प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया. वही इस कार्यक्रम में मंच का संचालन युवा कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने किया..
बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा नगरनार स्टील प्लांट का विनिवेशीकरण एक घातक निर्णय नगरनार स्टील प्लांट का विनिवेशीकरण जनता के हितों के खिलाफ और इसे केवल निजीकरण की साजिश के रूप में देखा जा रहा है।राष्ट्रीय सम्पत्ति की लूट नगरनार जैसे रणनीतिक प्लांट का विनिवेशीकरण और इसके बाद का निजीकरण भाजपा सरकार और प्रबंधन की पूंजीपतियों को खुश करने की नीति को उजागर करता है। यह जनता की सम्पत्ति को पूंजीपतियों के हाथों सौंपने का एक घातक प्रयास है।आर्थिक स्थिरता विनिवेशीकरण के बाद इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर समाप्त हो आएंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है,बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में 22 एकड़ जमीन खूंटपदर में जमीन आबंटित की गई थी जिस पर एनएमडीसी की साफ प्रतिक्रिया आई थी कि हम अस्पताल नहीं बनाएंगे एनएमडीसी ने वादा किया था कि अस्पताल हम बनायेंगे किंतु भारतीय जनता पार्टी की सरकार उस प्रोजेक्ट पर पूर्णतः ग्रहण लगा चुकी है कुल मिलाकर यह सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर गंभीर नहीं है जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर आज ज्ञापन सौंपा है मांग पूरी नहीं होने पर आगामी समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसका विरोध क्षेत्र की जनता ने बार-बार लगातार इस विनिवेशीकरण का विरोध किया है किन्तु लगातार उनकी आवाज को अनसुना किया जा रहा है यह लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि विनिवेशीकरण को तत्काल रोका जाए यदि ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी।
नगरनार ब्लॉक अध्यक्ष लैखन बघेल ने कहा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल अधूरे वादों की कहानी, एन.एम.डी.सी.ने क्षेत्र के लोगों के लिए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का वादा किया था किन्तु आज पर्यन्त तक इस अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया है।स्वास्थ्य सेवाओं का अभाय यह अस्पताल जनता के लिए अत्यंत आवश्यक है किन्तु प्रबंधन की उदासीनता के कारण आज तक इसका निर्माण नहीं हो पाया, क्या जनता के स्वास्थ्य से बड़ा कोई और मुद्दा हो सकता है?झूठे वादे एन.एम.डी.सी. और सरकार के वादे खोखले साबित हो रहे है यह जनता के साथ चोखा है हमारी मांग है कि इस परियोजना को तत्काल प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाने।सी.एस.आर. फण्ड जनता का हक छीना जा रहा है सी.एस.आर. के तहत प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए निर्धारित राशि अभी तक जारी नहीं की गई है यह एक बड़ी विफलता है।जनता के अधिकार का हनन सी.एस.आर. फण्ड को जारी नहीं करना प्रभावित क्षेत्रों की जनता के अधिकारों का हनन करने जैसा है..कुल मिलाकर भाजपा सरकार ने बस्तरवासियों को सिर्फ छला है, साथ ही विकास कार्य से हमेशा वंचित रखा है हम मांग करते है कि सी.एस.आर.फण्ड को तत्काल जारी किया जावें एवं इस उपयोग पारदर्शी एवं प्रभावी तरीके से सुनिश्चित किया जायें।
इस दौरान अंगद प्रसाद त्रिपाठी, राजेश राय,कविता साहू,लता निषाद,अनीता पोयाम,विनयेन्द्र मैथ्यूज़,विजय सिंह,एम वेंकट राव,कौशल नागवंशी,रविशंकर तिवारी,जावेद खान,जलंधर नाग,संतोष सेठिया,संजय मसीह,गौरनाथ नाग, सहदेव नाग,अमित पांडे, परमजीत जसवाल,जितेंद्र सिंह अहलूवालिया, वीरेन्द्र साहनी,महेश ठाकुर,जाहिद हुसैन, अल्ताफ उल्ला खान,महेश द्विवेदी, निकेत राज झा,बलदेव साहू,रामेश्वर बिसाई,एस नीला, संदीप दास, अफरोज बेगम, आमना बेगम,माही श्रीवास्तव, ज्योति राव,अंकित सिंह,उस्मान रजा,साहिल हियाल, सुनीता दास, विक्की निषाद, रमेश सेठिया,विजय बढ़ाई, एडविन मार्क,खिरेंद्र यादव,खेमराज सेठिया आदि मौजूद रहे..