शहर को व्यवस्थित करने के लिए व्यापारी भी दें आवश्यक सहयोग – कलेक्टर हरिस एस

जगदलपुर 17 फरवरी 2025/ कलेक्टर हरिस एस ने कहा कि चौराहों का जगदलपुर शहर की व्यवस्थित यातायात व्यवस्था और साफ-सफाई के लिए सभी व्यापारियों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शहर के मध्य बड़ी गाड़ियों से सामान लाने के निर्धारित समय का पालन करना आवश्यक है और दुकान संचालक को अपने शॉप के समीप आवश्यक सफाई, नालियों में कचरा डालने की प्रवृत्ति पर नियंत्रण करें, साथ ही उन्होंने दुकानों के सामने सड़क पर विक्रय के सामानों की प्रदर्शनी लगाकर सड़क यातायात को बाधित करने की प्रवृत्ति से बचने की अपील की। इसके लिए उन्होंने प्रशासन को आवश्यक सहयोग करने के साथ ही आगामी दिनों में नगर निगम और यातायात विभाग के द्वारा कार्यवाही की जाने पर व्यवस्था बनाने में साथ देने भी कहा। सोमवार को कलेक्टर श्री हरिस और पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा जगदलपुर के बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स, बस्तर परिवहन संघ और विभिन्न स्थलों के व्यापारी समूह के प्रतिनिधियों से शहर की यातायात व्यवस्था के संबंध में जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में चर्चा कर रहे थे ।
बैठक में व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी शहर की व्यवस्थाओं पर अपने सुझाव दिए, जिसका प्रशासन के अधिकारियों ने स्वागत किया। कलेक्टर ने बड़ी मालवाहक वाहनों का शहर में मध्य से गुजरने की जगह बायपास मार्ग का उपयोग पर जोर दिया। साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर के विकास, व्यापारियों द्वारा व्यवसाय हेतु सड़कों पर कब्जा, कचरा प्रबंधन, सदर बाजार, संजय मार्केट, शहीद पार्क की पार्किंग और दुकानों के संबंध में तथा मुख्य मार्ग के शराब दुकान को शहर के अन्य क्षेत्र में स्थानांतरित करने पर चर्चा किया गया।
पुलिस अधीक्षक  शलभ सिन्हा ने कहा कि प्रदेश के कई महत्त्वपूर्ण शहरों में से जगदलपुर एक व्यवस्थित और प्लानिंग से बसा शहर है। ऐतिहासिक महत्व वाले इस शहर को हमें व्यवस्थित पार्किंग, यातायात व्यवस्था देना है। साथ ही वाहन चालकों को भी निर्धारित मापदंड और निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुसार वाहन चलाना है। शहर में गाड़ियों की लगातार संख्या बढ़ रही है, पड़ोसी राज्य और संभाग का प्रमुख मार्केट स्थल होने से भी अन्य जगहों की व्यापारियों का आना रहता है, इसलिए व्यापारियों के सहयोग से यातायात व्यवस्था को बेहतर किया जा सकता है। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था हेतु प्रशासन, नगर निगम, पुलिस और व्यापारियों की एक स्थाई समिति गठित करने का सुझाव का स्वागत करते हुए अपनी सहमति दी। साथ ही दुर्घटनाजन्य स्थलों पर रिफ्लेक्टर की व्यवस्था करने के लिए व्यापारियों को कहा। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त  निर्भय साहू, आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल, आरटीओ  डी बंजारे और सभी व्यापारी समूह के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्रामीण मतदाताओं में दिखा रहा उत्साह का माहौल, सुबह से लंबी कतारें लगी

Mon Feb 17 , 2025
महिला मतदाताओ ने भी लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर दी भागीदारी जागरुक मतदाताओं ने मतदान के लिए की अपील बीजापुर 17 फरवरी 2025- त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण में बीजापुर जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए मतदान सभी मतदान केन्द्रों में सुबह 6ः45 से मतदान शुरू हो गया सुबह से […]

You May Like