जगदलपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान हों रहे है अधिकांश इलाको में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने विजयश्री हासिल कर गांव की सत्ता में दबदबा कायम किया हैं। लामकेर इलाके से जयबती कश्यप ने जीत दर्ज कर ली है। वही इनकी जीत ने बस्तर जनपद में समीकरण बदल दिया है बस्तर जनपद से जयबती कश्यप को अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है बताया जा रहा है कि वे इलाके के बड़े नेता मनीराम कश्यप की भतीजी है इसके अलावा गौरव कश्यप (पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के पुत्र) और संतोष बघेल ने भी चुनाव में जीत दर्ज कर ली है। ऐसे में इन तीनो बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला शुरू हो गया है सूत्रों के मुताबिक दावेदारी कर रहे नेता, अपनी-अपनी लॉबी मजबूत करने के फिराक में लगे हुए हैं ताकि उनके करीबी अध्यक्ष की रेस आसानी से जीत कर बस्तर जनपद में कब्जा जमा सके।