ओछी राजनीति करना हमें नहीं आता, वोट चोरी के मामले से भटकना चाह रही हैं बीजेपी, माँ को गाली देने का बेवजह आरोप लगा रही हैं
बिलासपुर। कांग्रेस नें बीजेपी की केंद्र सरकार के खिलाफ वोट चोर गद्दी छोड़ मुहीम का आगाज कर दिया हैं पीसीसी चीफ ने कहा बीजेपी औऱ चुनाव आयोग की गठबंधन को बेनकाब करना हमारा मक़सद हैं कल बिलासपुर मे हो रहे इसी अभियान मे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी शामिल होंगे।
बिहार चुनाव के दौरान एक मत-दाता के कई अलग अलग नाम, पता औऱ अन्य शहरों मे उनके नाम मतदाता सूची मे शामिल हैं यही नहीं कई ऐसे भी मतदाता भी जिनके जिन्दा रहते हुए भी मृत घोषित कर दिया हैं। कांग्रेस नें इसे अब तूल दें दिया हैं, वहीं बिहार चुनाव के बाद चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भी कांग्रेस जमकर निशान साध रही हैं जिन्होने बीजेपी औऱ चुनाव आयोग का गठबंधन बता रही हैं। भारत जोड़ो यात्रा के अब देश मे ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली का अलग प्रदेश मे आयोजन किया जा रहा हैं।
आज बिलासपुर कांग्रेस भवन मे पत्रकार वार्ता के के दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज नें कहा शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी आम जनता के साथ, उनके विश्वास का छलावा करते आ रही हैं जो चुनाव आयोग के साथ मिलकर किस प्रकार वोटो की चोरी कर जीत हासिल कर रही हैं, जब पोल खुलने लगा तो अब प्रधानमंत्री की माँ को गाली देने का इल्जाम कांग्रेस मे डालकर वोट चोरी के मामले को दबाने की साजिश रच रहे हैं, बीजेपी यह बताएं की, हमारे किस नेंता नें गाली दी हैं, एक का भी नाम बता दें, बल्कि बीजेपी के नेता गरीब लाचार बेबस कर्मचारियों को अभद्र गालियां देते हैं उससे भी मन नहीं भरता हैं तो जूतों से पिटाई करते हैं, जिसका उदाहरण जगलपुर अभी का मामला हैं। हमें इतनी ओछी राजनीति करने नहीं आती हैं हम बेरोजगारी और विकास की बात करते हैं। बीजेपी इन मुद्दों से हमेशा भटकाती रहती हैं अब वोट चोर गद्दी छोड़ कांग्रेस की इस अभियान को दबाना चाहती हैं लेकिन हम भारत जोड़ो यात्रा की तरह सफल बनायेगे, कल बिलासपुर मे आयोजित कार्यक्रम में सचिन पायलट सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।